Bihar News: बिहार की राजनीति एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप के केंद्र में है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर हुए एक आयोजन का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। इस वीडियो में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को जमीन पर रखे जाने को लेकर चर्चा में हैं। इस पर राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उनका कड़ा विरोध जताया है और इसे लोकतंत्र के लिए “शर्मनाक” बताते हुए लालू यादव से सार्वजनिक माफी की मांग की है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सम्राट चौधरी ने क्या कहा?
सम्राट चौधरी कहते हैं कि लालू यादव के जन्मदिन के दिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान हुआ है। यह लोकतंत्र का काला अध्याय है। लालू यादव को इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने लालू यादव पर कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं, जैसे कि लोकतंत्र को तानाशाही में बदलने की कोशिश, दलित और अतिपिछड़ों का लगातार अपमान करने की बातें भी कही हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: कौन हैं मंगनी लाल मंडल? जो बनेंगे बिहार RJD के नए अध्यक्ष, क्या है इस फैसले के सियासी मायने?
क्या कहता है वायरल वीडियो?
लालू यादव के दो वीडियो वायरल हुए हैं। एक वीडियो आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के जन्मदिन के दिन का बताया जा रहा है। वीडियो में एक शख्स बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर को, और लालू यादव के पैर के पास ले जाकर तस्वीर खींचाता है। हालांकि, वीडियो में दिख रहा है की लालू प्रसाद ने न तो तस्वीर को देखा और न ही उन्होंने उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश की। जबकि दूसरे वीडियो में आरजेडी के प्रदेश कार्यालय का है, जहां कबाड़ के बीच बाबा साहब की तस्वीर रखी है और उस पर धूल जमा है।
bihar politics pic.twitter.com/X92LdBphYn
— Namrata Mohanty (@namrata0105_m) June 14, 2025
अभिषेक झा ने भी साधा निशाना
लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन वाले वायरल वीडियो को लेकर जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी उनपर निशाना साधा है और इसे बाबा साहब का अपमान बताया है।
आरजेडी ने किया खंडन
आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने पूरे मामले को “बीजेपी द्वारा फैलाया गया षड्यंत्र” करार देते हुए कहा यह महज अफवाह है। बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, वह सिर्फ अफवाह फैलाने वाली पार्टी रह गई है।
ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ लॉन्च, अकेले पटना में 48 घंटे में पुलिस ने दबोचे 4 कुख्यात बदमाश