JDU Reply Congress In Bihar Political Crisis : बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन गई। नीतीश कुमार ने रविवार सुबह इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ा और शाम को 9वीं बार सीएम पद की शपथ ले ली। कांग्रेस ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये प्री-प्लांड था। इस पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने पलटवार किया है।
जदयू के नेता केसी त्यागी ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर करारा जवाब देते हुए कहा कि अगर एनडीए में वापसी नीतीश कुमार का प्री-प्लांड था तो हमने इंडिया गठबंधन की पहली बैठक पटना में क्यों कराई थी? हम ममता बनर्जी और अखिलेश यादव को आपकी (कांग्रेस) जैसी अछूत पार्टी के साथ क्यों लाए?
यह भी पढ़ें : ‘पलटिस कुमार को भी ‘गिरगिट रत्न’ से…’, तेज प्रताप का तंज
पीएम चेहरे के लिए खड़गे के नाम के प्रस्ताव से नाराज थे नीतीश कुमार
केसी त्यागी ने कांग्रेस को अछूत पार्टी कहा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से बाहर होने का कारण पीएम फेस के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित होना है। दिल्ली में पिछले दिनों इंडिया गठबंधन की हुई बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव रखा था।
कांग्रेस ने क्षेत्रीय दलों का अपमान किया
केसी त्यागी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार गिरने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। उन्होंने सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पर क्षेत्रीय दलों के अपमान करने का आरोप लगाया है। नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम किया, लेकिन कांग्रेस महत्वपूर्ण पद हथियाने में व्यस्त है। साथ ही कांग्रेस की ओर से क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।