---विज्ञापन---

बिहार

बिहार पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ लॉन्च, अकेले पटना में 48 घंटे में पुलिस ने दबोचे 4 कुख्यात बदमाश

Bihar Police Operation Langda: बिहार पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन लंगड़ा लॉन्च कर चुकी है। उत्तर प्रदेश ने भी ऐसा ही ऑपरेशन लॉन्च किया है। UP पुलिस की तर्ज पर ही बिहार पुलिस एक्शन मोड में आई है और अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई कर रही है। पढ़ें अमिताभ ओझा की स्पेशल रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jun 14, 2025 14:23
Bihar Police | Operation Langda | Crime
बिहार पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक्शन मोड में आई है।

Bihar Police Operation Langda: उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत एक्शन लेते हुए बिहार पुलिस अकेले पटना में पिछले 48 में 4 बदमाशों को दबोच चुकी है। दरअसल बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं को देखते हुए पुलिस को अपनी कार्यशैली बदलनी पड़ी है। बीते एक सप्ताह में न सिर्फ राजधानी पटना में, बल्कि बिहार के अलग-अलग शहरों में पुलिस ने ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चलाया।

आज शनिवार की सुबह भी पटना के 2 इलाकों दानापुर और खुसरूपुर में 2 अपराधियों को पैर में गोली मारकर जख्मी किया। शुक्रवार की शाम दानापुर इलाके में श्रवण नामक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस वारदात में विवेक नामक अपराधी का नाम आया था। पुलिस ने छापेमारी शुरू की तो विवेक ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। विवेक से पूछताछ करने के बाद जब पुलिस हथियार बरामदगी के लिए छापेमारी को गई तो विवेक ने छुपाए गए हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर दी।

---विज्ञापन---

इन बदमाशों को दबोच चुकी पुलिस

विवेक ने पुलिस टीम पर राउंड फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में विवेक के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पटना के खुसरूपुर में भी अंगेश नामक कुख्यात अपराधी के साथ गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस की कार्रवाई में कुख्यात अंगेश के पैरा में पुलिस की गोली लग गई। पटना SSP अवकाश कुमार के अनुसार, अंगेश की गिरफ्तारी के बाद उसे लेकर पुलिस टीम छापेमारी करने गई थी।

इस दौरान उसने छुपाए हुए हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कारवाई की। इससे पहले 11 जून को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मार दी गई थी। इस वारदात के आरोपी को पुलिस ने बिहटा में उसके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया था। जब पुलिस उसे लेकर पटना आ रही थी तो वह शौच करने के बहाने उतरा और एक जवान के हथियार से फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भार्ती कराया।

---विज्ञापन---

लूटकांड के 2 आरोपी भी दबोचे गए

बीते दिन 13 जून को शुक्रवार की रात मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रेवा गांव में पुलिस और कुख्यात अपराधी राहुल कुमार उर्फ राइडर के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली राहुल के पैर में लगी। पुलिस को राहुल की तलाश काफी लंबे समय से थी। इससे पहले वैशाली जिले के हाजीपुर में लूटकांड के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पुलिस के हाथ मुठभेड़ के बाद 2 लुटेरे लगे थे। दोनों अपराधियों के पैर में पुलिस की गोली लगी थी।

मुठभेड़ में जख्मी राजीव माली और प्रमोद माली का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इससे पहले भी वैशाली में 2 अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। दोनों को पैर में ही गोली मारी गई थी। दरअसल पिछले दिनों बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बाद DGP ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी। अपराधियों पर लगाम कसने के लिए इस बैठक में निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया गया है, जिसके बाद बिहार पुलिस एक्शन में आई है।

First published on: Jun 14, 2025 02:20 PM

संबंधित खबरें