---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में ‘प्ले बॉय’ की निकाली वैकेंसी, बेरोजगारों युवाओं से ठगे करोड़ों रुपये

Bihar News: बिहार के पटना में पुलिस ने साइबर ठगी वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी बेरोजगार लोगों को 'प्ले बॉय' बनाने के नाम पर उनसे ठगी करते थे। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपी अब तक सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 1, 2025 22:46
Bihar News, Bihar Police, Cyber Fraud, Vacancy, Playboy, Unemployed youth, Bihar, Bihar Cyber Team, Latest News, बिहार समाचार, बिहार पुलिस, साइबर धोखाधड़ी, वैकेंसी, प्लेबॉय, बेरोजगार युवा, बिहार, बिहार साइबर टीम, ताजा खबर
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Bihar News: बिहार के पटना में पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। हैरानी की बात ये है कि पकड़े गए आरोपी प्ले बॉय बनाने के नाम बेरोजगार युवाओं को अपना शिकार बनाते थे। आरोपी अब तक सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं।

ऐसे ऐंठते थे रकम

साइबर डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया ने बताया कि गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान नालंदा, हिलसा और पटना के रामकृष्ण नगर इलाके के रहने वाले युवकों के रूप में हुई है। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को सेक्स की नौकरी दिलाने का लालच देकर फर्जी कॉल करते थे। इस दौरान आरोपी बेरोजगारों युवाओं से ‘सेक्स वर्क’ में मोटी कमाई का लालच देते थे। इसके बाद आरोपी प्रोसेसिंग फीस, रजिस्ट्रेशन, सिक्योरिटी और आइडेंटी कार्ड बनवाने के नाम पर उनसे पैसा वसूल लेते थे।

---विज्ञापन---

पूछताछ में हुए कई खुलासे

डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया ने बताया कि इन अपराधियों के पास से कई फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन, लैपटॉप और डिजिटल ट्रांजैक्शन से जुड़े सबूत जब्त किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई खुलासे किए हैं। पुलिस अब इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

डीसीपी ने की अपील

साइबर सेल डीएसपी नितीश चद्र धारिया ने बिहार के लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन नौकरी के ऑफर से सावधान रहें और ऐसे मामलों की तुरंत नजदीकी थाने या साइबर क्राइम सेल को सूचना दें।

---विज्ञापन---

दिसम्बर 2024 में नालंदा पुलिस ने भी पकड़े थे 3 आरोपी

इससे पहले दिसम्बर 2024 में भी नालंदा के एक गांव में पुलिस ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने उस दौरान भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी ऑनलाइन नौकरी खोजने वालों को प्लेबॉय, कॉलबॉय और जिगोलो बनाने के नाम पर ठगी कर रहे थे।

First published on: Jul 01, 2025 10:46 PM

संबंधित खबरें