Bihar News: बिहार के पटना में पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। हैरानी की बात ये है कि पकड़े गए आरोपी प्ले बॉय बनाने के नाम बेरोजगार युवाओं को अपना शिकार बनाते थे। आरोपी अब तक सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं।
ऐसे ऐंठते थे रकम
साइबर डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया ने बताया कि गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान नालंदा, हिलसा और पटना के रामकृष्ण नगर इलाके के रहने वाले युवकों के रूप में हुई है। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को सेक्स की नौकरी दिलाने का लालच देकर फर्जी कॉल करते थे। इस दौरान आरोपी बेरोजगारों युवाओं से ‘सेक्स वर्क’ में मोटी कमाई का लालच देते थे। इसके बाद आरोपी प्रोसेसिंग फीस, रजिस्ट्रेशन, सिक्योरिटी और आइडेंटी कार्ड बनवाने के नाम पर उनसे पैसा वसूल लेते थे।
पूछताछ में हुए कई खुलासे
डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया ने बताया कि इन अपराधियों के पास से कई फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन, लैपटॉप और डिजिटल ट्रांजैक्शन से जुड़े सबूत जब्त किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई खुलासे किए हैं। पुलिस अब इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
डीसीपी ने की अपील
साइबर सेल डीएसपी नितीश चद्र धारिया ने बिहार के लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन नौकरी के ऑफर से सावधान रहें और ऐसे मामलों की तुरंत नजदीकी थाने या साइबर क्राइम सेल को सूचना दें।
दिसम्बर 2024 में नालंदा पुलिस ने भी पकड़े थे 3 आरोपी
इससे पहले दिसम्बर 2024 में भी नालंदा के एक गांव में पुलिस ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने उस दौरान भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी ऑनलाइन नौकरी खोजने वालों को प्लेबॉय, कॉलबॉय और जिगोलो बनाने के नाम पर ठगी कर रहे थे।