Bihar School Closed: बिहार में ठंड का लेवल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विभाग की तरफ से पटना समेत राज्य के 7 जिलों का तापमान नीचे गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। राज्य में बढ़ती ठंड को देखकर पटना जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने की अवधि 25 जनवरी तक बढ़ा दी है। इसको लेकर जिला मजिस्ट्रेट (DM) चंद्रशेखर सिंह ने एक आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार जिले में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 25 जनवरी तक बंद रहेंगे।
पटना डीएम का आदेश
डीएम के इस आदेश में भी कहा गया है कि कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं की पढ़ाई जारी रहेगी। इन कक्षाओं की पढ़ाई सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक होगी, वो भी पूरी सावधानी के साथ। इस आदेश में बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी शैक्षणिक गतिविधियों को भी छूट दी जाएगी। इससे पहले डिएम चंद्रशेखर सिंह ने 21 जनवरी को आदेश जारी करते हुए कक्षा 8 तक के स्कूलों को 2 दिन के लिए बंद कर दिया था। जबकि 20 और 21 जनवरी को दो दिन के लिए स्कूल खोले गए थे।
यह भी पढ़ें: मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह को सोनू-मोनू गैंग की चुनौती; मुंशी के घर फिर हुई फायरिंग
कैसा है राज्य का मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को पटना समेत 7 जिलों में तापमान 12-14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इसमें गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा और जहानाबाद शामिल हैं। वहीं, विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 25 से लेकर 29 जनवरी तक राज्य का तापमान 10-12 डिग्री के बीच गिर सकता है। मौसम विभाग ने 25 जनवरी तक राज्य के कई स्थानों पर सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है।