---विज्ञापन---

बिहार

यह सिर्फ एक किताब नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी, “मुझे ऐसे पालें”

Bihar News: बिहार के पटना स्थित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संवाद कक्ष में डॉ. मुकेश किशोर की नई पुस्तक “मुझे ऐसे पालें” का विमोचन किया गया। डॉ. मुकेश किशोर, जो एक प्रख्यात मनोचिकित्सक हैं। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह पुस्तक माता-पिता के लिए एक मार्गदर्शक है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 1, 2025 22:10
Bihar News, Bihar Goverment, Bihar, Book Release, Patna, Dr. Mukesh Kishore, Minister Maheshwar Hazari, Latest News, बिहार समाचार, बिहार सरकार, बिहार, पुस्तक विमोचन, पटना, डॉ. मुकेश किशोर, मंत्री महेश्वर हजारी, ताज़ा खबर
लेखक डॉ. मुकेश किशोर पुस्तक के बारे में बताते हुए

Bihar News: बच्चों के संपूर्ण विकास और बेहतर परवरिश को केंद्र में रखकर लिखी गई डॉ. मुकेश किशोर की नई पुस्तक “मुझे ऐसे पालें” का मंगलवार को बिहार के पटना स्थित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संवाद कक्ष में भव्य विमोचन हुआ। विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और किताब का विमोचन भी किया।

पुस्तक माता-पिता के लिए एक मार्गदर्शक

डॉ. मुकेश किशोर, जो एक प्रख्यात मनोचिकित्सक हैं। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह पुस्तक माता-पिता के लिए एक मार्गदर्शक है। इसमें बच्चों के मानसिक, भावनात्मक और नैतिक विकास के विभिन्न पहलुओं पर गहराई से चर्चा की गई है। उन्होंने कहा, यह सिर्फ एक किताब नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसे हर अभिभावक को समझना चाहिए।

---विज्ञापन---

स्कूलों में खुलेगी लाइब्रेरी

कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद दीघा के विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने इस पुस्तक की सराहना की और घोषणा की कि वे इसे अपने क्षेत्र के स्कूलों की लाइब्रेरी में अपने फंड से उपलब्ध कराएंगे।

आंख खोलने वाली रचना

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री महेश्वर हजारी ने पुस्तक को समाज के लिए एक आंख खोलने वाली रचना बताया। उन्होंने कहा, “यह पुस्तक हर माता-पिता के लिए जरूरी है। बच्चों को प्यार, अनुशासन और सही मार्गदर्शन के साथ पालने की जो बातें इसमें कही गई हैं, वे आज के समय में और भी प्रासंगिक हैं।”

---विज्ञापन---


सामाजिक जागरूकता अभियान का प्रतीक

इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक रविभूषण सहाय सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। सभी ने इस पुस्तक को एक सामाजिक जागरूकता अभियान का प्रतीक बताया।

First published on: Jul 01, 2025 10:10 PM

संबंधित खबरें