---विज्ञापन---

बिहार

पटना में 2 बच्चों को जिंदा जलाया, मां बोली- हमारे बच्चों ने किसी का क्या बिगाड़ा था?

बिहार की राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने घर में घुसकर दो बच्चों को जिंदा जला दिया। इस घटना ने पूरे बिहार को झकझोर करके रख दिया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि यह वारदात आपसी रंजिश का नतीजा है या कोई पूर्व नियोजित साजिश है फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 31, 2025 19:24
Bihar News, Bihar Police, Patna News, Patna Police, Tejaswi Yadav, Bihar Government, Latest News, बिहार समाचार, बिहार पुलिस, पटना समाचार, पटना पुलिस, तेजस्वी यादव, बिहार सरकार , ताजा खबर
घटनास्थल पर जमा लोगों की भीड़

बिहार की राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बार बदमाशों ने पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में एम्स नर्स के दो मासूमों को घर में घुसकर जिंदा जला दिया है। इस घटना ने बिहार पुलिस के सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने झकझोर कर देने वाली घटना को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। वहीं पुलिस जांच में मृतक बच्चों की पहचान अंजली और अंश के रूप में हुई।

स्कूल से घर लौटे थे बच्चे

---विज्ञापन---

पटना के जानीपुर में एम्स में कार्यरत नर्स शोभा देवी पति ललन कुमार गुप्ता परिवार के साथ रहती हैं। यह घटना बुधवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। नर्स के बच्चे अंजली और अंश स्कूल से लौटकर जैसे ही घर पहुंचे थे तभी कुछ बदमाश घर में घुस आए। इसके बाद बदमाशों ने दोनों बच्चों को घर में बंद कर आग लगा दी। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, दोनों बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

रंजिश या पूर्व नियोजित साजिश

पड़ोसियों ने इसकी सूचना नर्स और पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक साइंड लेबोरेटरी (FSL) की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि घटना में दोनों बच्चों का शरीर बुरी तरह जल चुका था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि यह वारदात आपसी रंजिश का नतीजा है या कोई पूर्व नियोजित साजिश है फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है

परिजनों का आरोप है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। शोभा देवी और ललन कुमार ने रोते हुए बताया कि उनके बच्चों को जानबूझकर जिंदा जलाया गया है। “हमारे बच्चों ने किसी का क्या बिगाड़ा था? स्कूल से लौटकर आराम भी नहीं कर पाए और उन्हें जला दिया गया।”

तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

बिहार को झकझोर कर देने वाली इस घटना पर तेजस्वी यादव का भी बयान आया है। उन्होंने X पर लिखा, ‘पटना में सत्ता संरक्षित अपराधियों ने घर में घुसकर नर्स के दो बच्चों को जलाया। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि अब घर, कार्यालय, अस्पताल कहीं कोई सुरक्षित नहीं। CM अचेत, बदमाश सचेत!

First published on: Jul 31, 2025 07:24 PM

संबंधित खबरें