---विज्ञापन---

बिहार

Bihar: पटना के पाटलिपुत्र स्कूल की एलुमनाई मीट में जुटे पुराने छात्र, यादें हुईं ताजा

Patna News: सर जीडी पाटलिपुत्र हाई स्कूल के 94 बैच के छात्र 30 साल बाद मिले। इस मौके पर साल 94 बैच के करीब डेढ़ सौ पूर्ववर्ती छात्र शामिल हुए।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Dec 26, 2024 20:53
pataliputra high school alumni meet
pataliputra high school alumni meet

Patna News: पटना के सर जीडी पाटलिपुत्र हाई स्कूल में एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्कूल के साल 94 बैच के छात्र छात्राओं ने किया। इस मौके पर सभी अपने परिवार जनों के साथ कार्यक्रम में मौजूद हुए और स्कूल के पुराने दिनों को याद किया।

सालों बाद सभी एक साथ स्कूल में तो थे पर आज न तो क्लास की कोई चिंता थी और न टिफिन की लड़ाई और न टीचर्स की डांट का डर था। आज वो ही स्कूल…वही दोस्त। बस बदले थे, तो चेहरे जो उम्र के साथ-साथ बदलते गए, लेकिन फिर जब दोस्त के सामने आए तो पहचानने में देर भी नहीं लगी। सभी फिर से वही पुराने दिनों में खो गए और यादों के साथ बातों की महफिल देर शाम तक गुलजार रही।

---विज्ञापन---

प्रार्थना से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

पाटलिपुत्र 94 बैच के इस कार्यक्रम में करीब डेढ़ सौ पूर्ववर्ती छात्र अपने परिवार के संग जुटे। वैसे तो साल 94 बैच के ये छात्र पूर्व में भी मिलते रहे हैं, लेकिन इस बार कई ऐसे चेहरे हैं जो पहली बार शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत तीस साल पहले स्कूल के मैदान में की जाने वाली उस प्रार्थना से हुई जो सभी करते थे। अंतर ये था कि तब बचपन के दिन थे और आज साथ में पत्नी और बच्चे हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी दोस्तों ने खूब मस्ती की।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

मंच का संचालन अजय झा और कुणाल ने किया। अपनी पत्नी के साथ मंच पर आए दोस्तों ने पुरानी यादों को साझा किया। आयोजन के अध्यक्ष अंजनी सिन्हा और कोषाध्यक्ष अभिषेक सोनू ने सभी दोस्तों का स्वागत किया।

---विज्ञापन---

एक-दूसरे से मिलकर हुए भावुक

कई साल गुजर जाने के बाद सभी एक-दूसरे से मिलकर भावुक हो गए। उसके बाद छात्र जीवन की यादों को ताजा करने का सिलसिला शुरू हो गया। महिलाओं और बच्चों ने भी खूब मस्ती की। मौके पर आए जेडीयू महासचिव छोटू सिंह, डॉ ब्रजेश, करन देव, मधुरेश,गौरव, अमिताभ ओझा, रंजीत, नीलेश, आशुतोष, राकेश, सहित सभी साथियों ने पुराने दिनों के संस्मरण सुनाए।

सभी ने साथ में प्रण लिया कि चाहे परिस्थिति कैसी भी हो हर दोस्त साथ रहेंगे। कार्यक्रम देर रात तक चला। इस दौरान स्वादिष्ट व्यंजन तो थे ही बच्चों ने भी खूब बवाल काटा। इसके बाद सभी विदा हुए, लेकिन इस वादे के साथ की अगली बार और जोश-उत्साह के साथ जुटेंगे। कुल मिलाकर यह मिलन समारोह में न सिर्फ पुरानी यादें ताजा हुईं बल्कि इससे उम्मीद और विश्वास का नया आकाश भी गढ़ा गया।

ये भी पढ़ें-  ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर BJP के कार्यक्रम में हंगामा, गायिका देवी ने मांगी माफी; क्यों हुआ विवाद?

First published on: Dec 26, 2024 05:13 PM

संबंधित खबरें