Bihar News: बिहार (Bihar News) के जहानाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक बिना हेलमेट बाइक चला रहे एक युवक को पुलिस कर्मी ने गोली मार दी। युवक पुलिस को चेकिंग करते भाग रहा था। गोली लगने से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
छात्र की पीठ में लगी गोली
जानकारी के मुताबिक घटना बिहार के जहानाबाद जिले में मंगलवार शाम की है। कॉलेज छात्र सुधीर कुमार यादव (20) को गोली मारने वाले सहायक उपनिरीक्षक (ASI) मोहम्मद मुमताज खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि छात्र सुधीर नालंदा जिले का रहने वाले है। एएसआई द्वारा चलाई गई गोली उसकी पीठ में लगी है, जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ेंः बिहार में 29 साल बाद पुलिस हिरासत से रिहा हुए बजरंगबली! पटना हाईकोर्ट तक पहुंचा था मामला
एएसआई ने चार किमी पीछा करके मारी गोली
अस्पताल में भर्ती सुधीर कुमार यादव ने बताया कि वह कहीं जा रहा था। तभी चेक पोस्ट पर एसएचओ ने मुझे रोकने की कोशिश की। उसके पाल हेलमेट नहीं था, तो वह डर के मारे भाग गया। इसके बाद एक पुलिस अधिकारी ने करीब चार किलोमीटर तक उसका पीछा किया। बाद में छात्र पर गोली चला दी।
एसपी ने लिया एक्शन, पूरी टीम निलंबित
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पी दीपक रंजन ने कहा, मुमताज खान की सर्विस रिवॉल्वर को बैलिस्टिक जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। वहीं एएसआई के अलावा, ओकरी थाने के एसएचओ चंद्रहास कुमार और वाहनों की चेकिंग कर रहे 5 कांस्टेबल समेत पूरी पुलिस टीम को निलंबित किया गया है।
घायल छात्र के पिता ने लगाए गंभीर आरोप
उधर घायल छात्र सुधीर कुमार यादव के पिता रवींद्र यादव ने दावा किया कि उनके बेटे को गोली मारने वाला पुलिस अधिकारी नशे में था। उन्होंने कहा कि पुलिस वालों को देख मेरा बेटा डर गया था कि पुलिस उसे झूठे मामले में फंसा देगी।