Bihar Development News: बिहार के छह हवाईअड्डों के विकास हेतु बिहार सरकार एवं एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार के स्वामित्व वाले 5 हवाईअड्डे- बीरपुर, वाल्मीकिनगर, सहारसा, मधुबनी और मुंगेर तथा एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्वामित्व वाला मुजफ्फरपुर हवाईअड्डा, भारत सरकार की ‘उड़ान’ योजना के अंतर्गत चिन्हित किए गए हैं। नागर विमानन मंत्रालय द्वारा हर एक हवाईअड्डे के लिए 25 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
MoU हुआ साइन
बिहार सरकार द्वारा इन सभी छह हवाईअड्डों के लिए पूर्व-अव्यवहार्यता अध्ययन (Pre-Feasibility Study) करवाया गया था। इसके उपरांत, बिहार मंत्रिपरिषद की स्वीकृति मिलने यह MoU संपन्न हुआ। समझौता ज्ञापन पर AAI की तरफ से कार्यपालक निदेशक अनामी पाण्डेय एवं बिहार सरकार की तरफ से निदेशक नागरिक उड्डयन डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने हस्ताक्षर किए।
ये भी पढ़ें: अगर बिहार में बनी INDIA की सरकार तो लागू होगी ‘चिरंजीवी योजना’, अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान
विमानन क्षेत्र की दिशा में बिहार की नई उड़ान!
---विज्ञापन---भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और बिहार सरकार के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए, जिसका उद्देश्य राज्य के छह चयनित हवाई अड्डों को #UDAN योजना के अंतर्गत विकसित करना है। इस समझौते के तहत वीरपुर, सहरसा,… pic.twitter.com/Jqs7hnpBiV
— Airports Authority of India (@AAI_Official) June 30, 2025
कौन-कौन रहे मौजूद?
इस अवसर पर बिहार सरकार की ओर से मुख्य सचिव कुंदन कुमार (स्थानिक आयुक्त, बिहार) और AAI की तरफ से सदस्य (वित्त) सहित अन्य सीनियर अधिकारी मौजूद रहे। यह समझौता राज्य में क्षेत्रीय हवाई संपर्क को सुदृढ़ करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इससे बिहार के दूरवर्ती क्षेत्रों का भी तीव्र आर्थिक एवं सामाजिक विकास सुनिश्चित होगा।
ये भी पढ़ें: स्व-रोजगार से जुड़े बिहार के 45 हजार ग्रामीण युवा, सालभर में लगभग 4 हजार ग्रामीण युवाओं ने किया आवेदन