---विज्ञापन---

Bihar News: मनीष कश्यप की एक गलती ने 5 पुलिसकर्मियों को करा दिया सस्पेंड

Bihar News: फर्जी खबर फैलाने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। इस बीच मनीष कश्यप के चलते कुछ पुलिस कर्मियों की भी परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, हाल ही में ज्यूडिशियल कस्टडी में रहते हुए मनीष कश्यप ने मीडिया कर्मियों से बात की […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Sep 26, 2023 20:15
Share :
Manish Kashyap
Manish Kashyap

Bihar News: फर्जी खबर फैलाने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। इस बीच मनीष कश्यप के चलते कुछ पुलिस कर्मियों की भी परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, हाल ही में ज्यूडिशियल कस्टडी में रहते हुए मनीष कश्यप ने मीडिया कर्मियों से बात की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। अब, मनीष कश्यप की एक गलती एस्कार्ट टीम में शामिल पांच पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। काम में लापरवाही के लिए पुलिस प्रशासन ने एस्कॉर्ट टीम के पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

मनीष कश्यप मामले में पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

दरअसल, कोर्ट में पेशी के दौरान मनीष कश्यप ने पत्रकारों से बात की थी। उसने उस दौरान कई आपतिजनक बयान दिया था। अब, ज्यूडिशियल कस्टडी में मनीष कश्यप को पत्रकारों से बात करने की इजाजत देने के पर पुलिस प्रशासन ने एस्कॉर्ट टीम के पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। ये पुलिसकर्मी मनीष को बेऊर जेल से लाने और ले जाने वाली एस्कॉर्ट टीम में शामिल थे।

---विज्ञापन---

वीडियो की जांच जारी

इस पूरे मामले पर पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा है कि एस्कॉर्ट टीम में शामिल पुलिसकर्मियों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। आगे उन्होंने बताया है कि मनीष कश्यप के आपत्तिजनक बयान वाला सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसके बाद इसका संज्ञान लिया गया।

यह भी पढ़ेंः नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार के दूसरे बड़े अस्पताल IGIMS में मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज

---विज्ञापन---

आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने कहा कि कोर्ट में पेशी के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप ने जो बातें ज्यूडिशियल कस्टडी के दौरान की, उस पर पटना एसएसपी को पूरे प्रकरण की जांच करने का निर्देश दिया गया था। उन्होंने कहा कि जहां तक पुलिस की मौजूदगी की बात है तो ये कार्यक्षेत्र भी पटना पुलिस का है। आगे उन्होंने कहा कि एस्कॉर्ट टीम भी पटना पुलिस की ही थी। इसीलिए एसएसपी ने इस मामले को संज्ञान में लिया और एस्कॉर्ट में शामिल पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है।

यूट्यूबर ने दिया था आपत्तिजनक बयान

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए मनीष कश्यप ने बिना नाम लिए बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला था। मनीष कश्यप ने कहा था, ”मै कोई चारा चोर का बेटा नहीं, मै एक सेना का बेटा हूं और डरने वाला नहीं हूं।” इसके साथ ही मनीष कश्यप ने आरोप लगया था कि जेल में बंद अन्य कैदी गांजा और सिगरेट पीते हैं।

 

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Sep 26, 2023 08:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें