---विज्ञापन---

बिहार में 20 मिनट में 20 करोड़ की लूट; पूर्णिया में तनिष्क के शोरूम में घुसे 3 बदमाश

Jewellery Showroom Robbery: नकाबपोश गन पॉइंट पर स्टाफ और ग्राहकों को बंधक बनाकर गहने लूटकर फरार हो गए। करीब 20 करोड़ की लूट हुई है, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। क्योंकि दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद आरोपियों का सुराग नहीं लग रहा है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jul 26, 2024 14:46
Share :
Bihar Tanishq Jewellery Showroom Robbery
वारदातस्थल पर जांच करने पुलिस विभाग के आला अधिकारी पहुंचे।

Bihar Tanishq Jewellery Showroom Robbery: बिहार के पूर्णिया में दिनदहाड़े 20 करोड़ की लूटपाट हो गई है। तनिष्क के शोरूम में घुसकर हीरे के गहने लूटे गए हैं, जिनकी कीमत करीब  20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वारदात 3 बदमाशों ने गन पॉइंट पर अंजाम दी। 3 बदमाश बाहर पहरा दे रहे थे। लूटपाट करने के बाद सभी 6 बदमाश बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए।

वारदात स्टाफ और ग्राहकों को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर अंजाम दी गई। बदमाशों के भागने के बाद मैनेजर ने किसी तरह पुलिस को फोन करके जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करा दी, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लगा। पूर्णिया पुलिस टीम के साथ-साथ पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शहरभर में बदमाशों की तलाश में छापेमारी जारी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:150KM स्पीड वाले तूफान में फंसकर डूबा था जहाज, समुद्र में 550 फीट नीचे मलबा मिला, जानें कैसी है हालत?

20 मिनट में अंजाम दी गई वारदात

एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि वारदात पूर्णिया के खजांची थाना क्षेत्र के तहत आने वाले डाकबंगला चौक बने तनिष्क शोरूम में अंजाम दी गई। लूटे गए गहनों में 10 करोड़ के हीरे के गहने हैं और बाकी सोने के गहने हैं। मैनेजर की शिकायत पर लूट का केस दर्ज किया है। शोरूम में लगे CCTV खंगाल हैं, जिनमें लुटेरे नजर आए। मैनेजर ने बताया कि लुटेरे ग्राहक बनकर दुकान में आए थे।

---विज्ञापन---

उन्होंने नकाब पहना हुआ था। स्टाफ कर्मी उन्हें गहने दिखा रहा था, अचानक एक बदमाश ने गन निकालकर उनकी कनपटी पर तान दी। बाकी दोनों बदमाशों ने ग्राहकों को निशाने पर ले लिया। तीनों सभी को पहले फ्लोर पर ले आए। इसके बाद एक बदमाश ने बैग में गहने भरे और हवाई फायर करते हुए तीनों बाहर भाग गए। एंट्री करने से लेकर भागने तक के बीच सिर्फ 20 मिनट का अंतर रहा।

यह भी पढ़ें:जब कारगिल में 18000 फीट ऊंचाई पर खड़े थे PM मोदी…25 साल पुराना ऑडियो किया शेयर

भागते समय एक बदमाश की बाइक स्लिप हुई

तनिष्क शोरूम के स्टाफ के अनुसार, वारदात दोपहर करीब सवा 12 बजे अंजाम दी गई। तीनों बदमाशों के पास पिस्तौल थी। तीनों ने शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी थी। CCTV में नजर आ रहा है कि एक बदमाश जब बाइक पर भाग रहा था तो उसका संतुलन बिगड़ गया। वह गिर गया था, लेकिन बाइक उठाकर भाग गया। उसे कई लोगों ने देखा, लेकिन नकाब पहना होने के कारण उसे पहचान नहीं पाएंगे।

यह भी पढ़ें:नेमप्लेट पर ‘सुप्रीम’ फैसला, योगी सरकार ने क्या दी थीं दलीलें? कोर्ट ने UP-उत्तराखंड से मांगा जवाब

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jul 26, 2024 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें