मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की गई. फिर मंत्रिपरिषद ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि वर्तमान 17वीं विधानसभा को भंग माना जाए. ज्ञात हो कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 19 नवंबर को स्वतः समाप्त होने वाला था. कैबिनेट के प्रस्ताव के बाद अब यह तय माना जा रहा है कि विधानसभा इसी तारीख को औपचारिक रूप से भंग हो जाएगी.
Bihar New Government Updates: बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है. नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात करके उन्हें इस्तीफा देने की जानकारी दी और बताया कि 19 नवंबर को वे इस्तीफा देंगे. उसकी दिन विधानसभा भंग होगी. वर्तमान कार्यकाल की आखिरी कैबिनेट मीटिंग लेने के बाद नीतीश कुमार राजभवन गए.
नीतीश कुमार ही बनेंगे नए मुख्यमंत्री
सूत्रों के अनुसार, बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नीतीश कुमार को ही बिहार का नया मुख्यमंत्री बताया है और अगर ऐसा हुआ तो नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं 6 विधायकों पर एक मंत्री का फॉर्मूला लागू होगा. नई सरकार में चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के विधायकों को भी जगह मिलेगी.
गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह
बता दें कि बिहार की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में होगा, जिसके लिए तैयारी शुरू हो गई है और गांधी मैदान को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. समारोह में प्रधानमंत्री मोदी मौजूद रहेंगे और NDA-BJP शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री के साथ गृह मंत्री अमित शाह, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी समारोह में आ सकते हैं.
बिहार में नई सरकार के गठन से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
बिहार के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री, कई प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे.
बिहार की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में होगा, जहां जिला प्रशासन ने पंडाल लगाना शुरू कर दिया है. वहीं गांधी मैदान को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को होगा.
नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद आज शाम तक बिहार BJP और JDU के विधायक दल की बैठकें हो सकती हैं, जिनमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. चर्चा है कि नीतीश कुमार को ही विधायक दल का नेता चुना जाएगा और वे ही बिहार के नए मुख्यमंत्री बनेंगे. बिहार BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी नीतीश कुमार को ही बिहार का नया मुख्यमंत्री बताया है.
नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा 19 नवंबर को देंगे और 19 नवंबर को ही बिहार की 17वीं विधानसभा भंग होगी. 19 नवंबर को ही वह दोबारा राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने खुद राज्यपाल को दी. कैबिनेट मीटिंग लेने के बाद नीतीश कुमार राजभवन गए और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को कैबिनेट मीटिंग और इसमें लिए गए फैसलों की जानकारी भी दी.










