NDA Seat Sharing Controversy: बिहार में NDA सीट शेयरिंग विवाद गहराता जा रहा है, क्योंकि उपेंद्र कुशवाहा नाराज चल रहे है. बीती रात सुबह 4 बजे तक केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय उन्हें मनाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वे नहीं माने. उपेंद्र से बातचीत करने के बाद नित्यानंद राय मीडिया से बिना बात किए निकल गए. वहीं मीडिया ने जब राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से बात की तो उन्होंने NDA में टूट के संकेत दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि क्या हुआ है, यह उन लोगों से पूछना चाहिए, जिन लोगों ने हमसे मुलाकात की है.
VIDEO | Bihar Elections 2025: Deputy CM Samrat Choudhary and Union Minister Nityanand Rai met RLM chief Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) at his Patna residence late last night. After the meeting Kushwaha said, "This time, nothing is well in NDA."#BiharElections2025… pic.twitter.com/NtBGwVzn3J
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) October 15, 2025
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बुलाया दिल्ली
जब उपेंद्र कुशवाहा से पूछा गया कि क्या आप नाराज हैं, आपको जो सीट मिली है, उससे संतुष्ट नहीं हैं तो उन्होंने कहा कि नाराजगी की बात नहीं है. मैं यही कह सकता हूं कि इस टाइम NDA में कुछ भी ठीक नहीं है, लेकिन आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें दिल्ली बुलाया है. इसलिए वे गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ दिल्ली गए. वहां करीब 45 मिनट उनकी मंत्री अमित शाह से बातचीत हुई. दिल्ली जाने के चलते राष्ट्रीय लोक मोर्चा के साथियों के साथ पटना स्थित कैंप कार्यालय में 12:30 बजे होने वाली बैठक तत्काल स्थगित कर दी गई है.
#WATCH | Patna, Bihar | Rashtriya Lok Morcha chief and Rajya Sabha MP Upendra Kushwaha says, "I am going to Delhi. Some pondering needs to be done on the decisions that are being made in the NDA. I am going to Delhi to hold talks on the same. I'm hopeful that everything will be… pic.twitter.com/IU2wi4OkhA
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 15, 2025
बिहार में रातभर चला पॉलिटिकल ड्रामा
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान होने के बाद पॉलिटिकल ड्रामा चल रहा है. NDA सीट शेयरिंग का ऐलान कर चुका है, बावजूद इसके पहले चिराग पासवान नाराज हुए और फिर नीतीश कुमार की नाराजगी सामने आई. अब उपेंद्र कुशवाहा खटक गए हैं, जिन्हें मनाने के लिए बीती रात केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन और ऋतुराज सिन्हा आए. उपेंद्र कुशवाहा के घर सुबह करीब 4 बजे तक बैठक चली, लेकिन बैठक बेनतीजा रही.
NDA में ऐसे हुआ है सीटों का बंटवारा
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा महुआ विधानसभा सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के खाते में जाने से नाराज हैं. गत रविवार NDA ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीट शेयरिंग का ऐलान किया. नीतीश कुमार की JDU को 101 सीटें मिली हैं. BJP भी 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चिराग पासवान की LJP को 29 सीटें, जीतन राम मांझी की HUM और उपेंद्र कुशवाहा की RLM को 6-6 सीटें दी गईं हैं, लेकिन दोनों ने इन सीटों पर असंतोष जताया है. मांझी ने 15 और कुशवाहा ने 24 सीटें मांगी थी, लेकिन 6-6 सीटें मिलीं.










