---विज्ञापन---

बिहार

ASI संतोष के हत्यारोपी का एनकाउंटर, 5 लोगों को गिरफ्तार करके ले जा रही थी बिहार पुलिस

बिहार पुलिस ने ASI संतोष सिंह के हत्यारोपी का एनकाउंटर किया है। उसने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। एनकाउंटर में उसके पैर में गोली लगी थी। आइए पढ़ते हैं मुठभेड़ की कहानी...

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 15, 2025 11:58
ASI Murder Accused Encounter
संतोष सिंह पर भीड़ ने हमला किया था।

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले में ASI संतोष सिंह की हत्या मामले में महिला समेत 5 गिरफ्तार किए गए हैं, जिन्हें लेकर पुलिस जा रही थी कि एक आरोपी गुडू यादव ने भागने की कोशिश की। गुडू यादव को लेकर पुलिस टीम छापेमारी करने जा रही थी कि हादसे का शिकार हो गई। इसका फायदा उठाकर गुड्डू यादव भागने लगा। यह देखकर पुलिस ने उस पर फायरिंग की। गोली उसके पैर में लगी और उसे दबोच लिया गया। एनकाउंटर की पुष्टि SP सय्यद इमरान मसूद ने की।

उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। एक अपराधी गुड्डू यादव को साथ लेकर मुफसिल थाना के बाकरपुर जा रही थी। इस दौरान पुलिस की गाड़ी बकरी को बचाने के चक्कर में पलट गई। हादसे में 4 पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे। इस मौके का फायदा उठा कर अपराधी गुड्डू यादव जवान सैफ अली की राइफल लेकर भागने लगा और फायरिंग करने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने गुड्डू को चेतावनी देते हुए सेल्फ डेफेंस में फायरिंग की। गोली गुड्डू यादव के दाएं पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया।

---विज्ञापन---

 

भीड़ ने किया था संतोष सिंह पर हमला

SP मसूद ने बताया कि शुक्रवार रात मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव नंदलालपुर में 2 गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट की खबर ग्रामीणों ने डायल 112 पर दी। ASI संतोष कुमार ड्यूटी पर थे, जो मारपीट की खबर मिलते ही अपनी टीम लेकर नंदलापुर पहुंचे। यहां दोनों पक्षों को आमने-सामने देखकर पुलिस टीम ने बीच-बचाव किया। इस दौरान भीड़ ने ASI संतोष सिंह पर हमला कर दिया।

संतोष सिंह के सिर पर धारदार हथियार से जबरदस्त हमला किया गया, जिससे वे बेहोश होकर गिर गए। उनके सिर से खून बहने लगा। उन्हें उपचार के लिए मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन घायल ASI को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसी मामल में तत्काल कार्रवाई करते हुए 5 आरोपी दबोचे गए, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 15, 2025 11:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें