Bihar Motihari News (अरविन्द कुमार): बिहार के मोतिहारी से खबर आई है कि एक लड़की ने अपने ही घर मे चोरी कर थाने में रिपोर्ट लिखवाई। वो कहते हैं न ‘सौ लोहार की एक सुनार की’ ऐसा ही कुछ वादिनी के साथ हुआ जिसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना पूर्वी चंपारण जिले के बड़कागांव की है जहां रामनारायण सिंह के घर बीते सोमवार को दिन के उजाले में चोरी हुई। घटना को अंजाम देने के बाद बादनी बेटी ने एक पत्र छोड़ा जो पुलिस को सौंपा गया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…
पुलिस को किया चैलेंज
पहले चोरों ने घर में चोरी की और फिर उन्होंने एक पत्र लिखा जिसमें पुलिस को खुलेआम चैलेंज किया। उन्होंने पत्र लिखा- आई लव यू पुलिस मामू, हम आपसे तेज है 10 घर में चोरी करनी है, आठ घरों में चोरी कर ली है दो बाकी है पकड़ सको तो पकड़ लो। घटना को लेकर मोतीहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने गंभीरता से लेते हुए एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। घटना में शिवानी कुमारी जिसकी उम्र 21 साल बताई गई है ने पकड़ी दयाल थाने में लिखित आवेदन दे 6 लाख की जेवरात और 10 हजार नगद राशि की चोरी की घटना बताई।
यह भी पढ़ें: भाजपा गठबंधन की महाराष्ट्र में जीत वास्तविक नहीं, सामने आए सबूत: सामना संपादकीय
देखें वीडियो, बिहार पुलिस को मामू बनाने वाला चोर तो लड़की निकली, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा…#Motihari #BiharPolice #Bihar #BiharNews #बिहार_न्यूज़ #बिहार #LiveCities pic.twitter.com/ZL8loMYqTQ
---विज्ञापन---— Live Cities (@Live_Cities) April 9, 2025
कैसे हाथ आई चोरनी
दरअसल उस लड़की ने पहले अपने ही घर में चोरी की और फिर पुलिस को चैलेंज करते हुए एक पत्र लिखा। इसके बाद उसने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, पुलिस भी बहुत होशियार है तो उसने चोरों के द्वारा लिखे पत्र और उस लड़की के आवेदन की हैंडराइटिंग मिला ली। फिर क्या था उसे अपना जुर्म कबूल करना पड़ा।
पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया केस
पुलिस ने शिवानी से पूछताछ कर पता लगा लिया कि पैसे और जेवर कहां हैं। हालांकि अभी पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि उसने अपने ही घर में चोरी क्यों की। अब शिवानी कुमारी को जेल भेजने की तैयारी पुलिस के द्वारा की जा रही है। वहीं पुलिस को मामू बताने वाले पत्र में चोरों के द्वारा लिखे गए आई लव यू मामू का जवाब पकड़ीदयाल एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने देते हुए कहा पुलिस मामू नहीं बाप है।
यह भी पढ़ें: ‘नीतीश सरकार जैसे 20 साल पुरानी कार’, तेजस्वी बोले- अब बिहार के युवाओं को मिले मौका