---विज्ञापन---

Bihar में बंदर बना कातिल! छात्रा को छत से दिया धक्का, घर की लाडली ने तोड़ा दम

Bihar Monkey Pushed 10th Class Student: बिहार के सीवान में एक बंदर ने कक्षा 10वीं की छात्रा की छत पर धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 26, 2025 08:22
Share :
Bihar Monkey Pushed 10th Class Student_

Bihar Monkey Pushed 10th Class Student: बिहार के सीवान से एक दुखद और बेहद हैरान मामला सामने आया है। यहां कक्षा 10वीं की एक छात्रा की छत से गिरकर मौत हो गई है, लेकिन इस मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि एक बंदर ने लड़की को छत से धक्का दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। लड़की के परिवार वालों ने इस मामले में पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। इसके अलावा परिवार ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई है।

छत पर धूप में पढ़ाई कर रही थी छात्रा

यह घटना जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मगहर गांव की है। मृतक की पहचान प्रिया कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दसवीं में पढ़ने वाली प्रिया कुमार शनिवार दोपहर को अपने घर की छत पर धूप सेंकते हुए पढ़ाई कर रही थी, उसी समय यह हादसा हुआ।

---विज्ञापन---

आ गया बंदरों का झुंड

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब प्रिया कुमार अपने छत पर धूप में पढ़ाई कर रही थी, उसी समय छत पर बंदरों का एक झुंड आ गया। बंदरों का यह झुंड प्रिया कुमार को परेशान करने लगा। एक साथ इतने सारे बंदरों को देख प्रिया डर गई और उसका दिमाग सुन्न हो गया। इसकी वजह से वह भाग नहीं पाई। इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने हंगामा किया और बंदरों का ध्यान भटकाया। इस दौरान प्रिया हिम्मत जुटाकर सीढ़ियों की ओर भागी। उसी समय एक बंदर ने छलांग लगाई और उसे जोर से धक्का दिया। इससे प्रिया छत से नीचे गिर गई, उसके सिर के पिछले हिस्से समेत पूरे शरीर में गंभीर चोटें आईं। इस वजह से वह बेहोश हो गई।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

हालांकि, प्रिया के परिवार वालों ने तुरंत उसे इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल ले गया, लेकिन यहां अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि प्रिया की मौत का कारण उसकी चोटें हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बिहार के इस जिले को मिलेगा पहला स्मार्ट विलेज, सीएम नीतीश करेंगे शुभारंभ

पोस्टमार्टम कराने से इनकार

भगवानपुर थाने के SHO सुजीत कुमार चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जब पुलिस को घटना के बारे में पता चला, तो घटनास्थल पर पूरी टीम पहुंची। परिवार के सदस्यों ने लड़की को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे कई चोटों के कारण मृत घोषित कर दिया। परिवार के सदस्यों ने इस मामले में पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

इलाके में बंदरों आतंक

ग्रामीणों ने बताया कि बंदर पिछले कुछ समय से इलाके में उत्पात मचा रहे थे और उनके आक्रामक व्यवहार के कारण ही यह जानलेवा दुर्घटना हुई। कक्षा 10 की छात्रा प्रिया कुमारी अपनी आगामी मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रही थी।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 26, 2025 08:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें