केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा है कि भारतीय सेना की कार्रवाई पर पूरे देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि सेना ने आतंकवादी संगठनों और आतंकवादी कैंपों पर सटीक कार्रवाई की है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार की मंशा केवल आतंकवाद को समाप्त करने की है। ललन सिंह ने कहा कि सेना ने जिस तरह से कार्रवाई की है, उससे यह साबित होता है कि सरकार कठोर कदम उठाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि सेना की कार्रवाई के दौरान मिलिट्री कैंप को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सेना की कार्रवाई सटीक और नियंत्रित थी।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बड़ा बयान- सेना के साथ पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा है @news24tvchannel @LalanSingh_1 #OperationSindoor pic.twitter.com/O5GGdIlvuV
---विज्ञापन---— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) May 8, 2025
सर्वदलीय बैठक पर दिया यह बयान
ललन सिंह ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने एकजुटता दिखाई है और सरकार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष भी सेना की कार्रवाई का समर्थन कर रहा है और देश की जनता भी सरकार के साथ है। ललन सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा स्पष्ट है और वह आतंकवाद को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सेना की कार्रवाई से यह साबित होता है कि सरकार किसी भी हालात से निपटने में सक्षम है।
Operation Sindoor पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बड़ा बयान @news24tvchannel@LalanSingh_1#OperationSindoor pic.twitter.com/J0Kowc05ao
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) May 8, 2025
भारतीय सेना पर गिरिराज सिंह का बयान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इस “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी सेना के पराक्रम को सलाम किया है। गिरिराज सिंह ने अपने बयान में कहा कि सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले का जिस तरह से जवाब दिया गया है और उससे पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। सेना ने मां-बहनों के सिंदूर की लाज रखी है।
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना हर परिस्थिति में जवाब देने में सक्षम है और आगे भी अगर जरूरत पड़ी तो दुश्मनों को उसी भाषा में जवाब मिलेगा। बता दें, हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई जवान घायल हुए थे, जिसके बाद सेना ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के भीतर सक्रिय आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
ये भी पढ़ें- ‘लाईसेन्सवा रिन्युअलवा तो करा देते..’, जहाज उड़ाने के तेजप्रताप के दावे पर दीपा मांझी का तंज