---विज्ञापन---

बिहार

पटना में मेट्रो पकड़ेगी रफ्तार, मंत्री ने आधुनिक बुनियादी ढांचे का जायजा लिया

बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार ने बुधवार को मेट्रो डिपो में आधुनिक रोलिंग स्टॉक (मेट्रो ट्रेनों) का निरीक्षण किया और उनके संचालन एवं रखरखाव के लिए बनाई गई विशेष सुविधाओं की जानकारी ली। जीरो माइल मेट्रो स्टेशन पर उन्होंने यात्री-केंद्रित डिज़ाइन का भी जायजा लिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Sep 3, 2025 22:19
Patna Metro
बिहार सरकार के मंत्री मेट्रो प्रोजेक्ट का जायजा लेते हुए।

बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो रेल जल्द ही रफ्तार पकड़ने वाली है। नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने बुधवार को पटना मेट्रो परियोजना के दो प्रमुख स्थलों, मेट्रो डिपो और जीरो माइल मेट्रो स्टेशन का दौरा किया और कार्य प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

मेट्रो डिपो में मंत्री जीवेश कुमार ने आधुनिक रोलिंग स्टॉक (मेट्रो ट्रेनों) का निरीक्षण किया और उनके संचालन एवं रखरखाव के लिए बनाई गई विशेष सुविधाओं की जानकारी ली। जीरो माइल मेट्रो स्टेशन पर उन्होंने यात्री-केंद्रित डिज़ाइन का भी जायजा लिया। जिसमें यात्रियों के सुगम और आरामदायक सफर के लिए सुरक्षा व्यवस्था, सुविधाएं और आधुनिक बुनियादी ढांचा भी शामिल है। मंत्री जीवेश कुमार ने मेट्रो के संबंधित अधिकारियों से प्रोजेक्ट को लेकर काफी देर तक बातचीत की है। उन्होंने पूरे प्रोजेक्ट को समझा।

मंत्री को दी पूरी जानकारी

इस दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव और पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (पीएमआरसीएल) के प्रबंध निदेशक अभय कुमार सिंह ने मंत्री जीवेश कुमार को अब तक की प्रगति और आगामी संचालन के विभिन्न चरणों की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शहरी विकास मंत्री के इस निरीक्षण से यह विश्वास और मजबूत होता है कि पटना मेट्रो शहर को सुरक्षित, विश्वसनीय और आधुनिक परिवहन सेवाएं प्रदान करने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है।

---विज्ञापन---

पटना मेट्रो को रेड लाइन के नाम से जाना जाएगा

पहले चरण में पटना मेट्रो को रेड लाइन के नाम से जाना जाएगा। पटना मेट्रो की रेड लाइन न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी से जोड़ेगी। मेट्रो का संचालन प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक होने की उम्मीद है।

पीएम मोदी करेंगे मेट्रो का उद्घाटन

पटना मेट्रो का यह ट्रायल रन उस परियोजना की प्रगति का एक महत्वपूर्ण चरण है, जो शहरवासियों को जल्द ही विश्वस्तरीय मेट्रो सुविधा प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। मेट्रो का उद्घाटन इसी महीने 22 या 23 सितंबर को प्रस्तावित है। पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे।

First published on: Sep 03, 2025 10:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.