---विज्ञापन---

‘नागिन’ डांस के लिए दूल्हे के दोस्तों ने पी शराब, जश्न से पहले ही 40 बाराती गिरफ्तार; जानें मामला

Muzaffarpur Crime News: बिहार पुलिस ने 40 बारातियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी दूल्हे के दोस्त और रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। ये लोग शादी में डांस करने वाले थे, लेकिन जश्न से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मामला क्या है, विस्तार से इसके बारे में जानते हैं?

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Dec 1, 2024 17:33
Share :
Bihar Crime News

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने 40 बारातियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ये लोग शादी समारोह में दूसरे लोगों को गिफ्ट करने के लिए शराब की बोतलें ले जा रहे थे। खुद भी इन लोगों ने शराब का सेवन कर रखा था। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने और बैन के बाद भी शराब पीने के आरोप में केस दर्ज किया है। बता दें कि बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है। पुलिस ने बताया कि ये लोग दूल्हे के दोस्त और रिश्तेदार हैं। जो शादी में ‘नागिन’ डांस करने की योजना बनाकर आए थे।

यह भी पढ़ें:बिहार का कुख्यात गैंगस्टर हरियाणा में ढेर, कौन था सरोज राय? जिसने AK-56 से मचा दी थी दहशत

---विज्ञापन---

इससे पहले इन लोगों ने खुद शराब का सेवन किया और अपने अन्य परिचितों के लिए भी शराब की बोतलें गिफ्ट करने की योजना बनाई। लेकिन पुलिस ने इन लोगों को शराब की बोतलों के साथ रंगेहाथ दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से दो वाहन भी बरामद किए गए हैं। इन लोगों के अलावा 7 और लोगों को भी अरेस्ट किया गया है। इन्हीं लोगों ने इनको शराब मुहैया करवाई थी। पुलिस ने सातों व्यापारियों और 40 बारातियों से पूरी शराब जब्त कर ली है। बिहार पुलिस ने सादी वर्दी में रेड की थी। आबकारी निरीक्षक शिवेंद्र झा ने बताया कि विभाग लगातार अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्करों और शराबियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।

पटना हाई कोर्ट लगा चुका फटकार

टीम के सदस्य मुखबिरों के संपर्क में हैं। पिछले कुछ सालों में बिहार में लगातार शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। हर साल प्रदेश में जहरीली शराब की वजह से हजारों मौतें होती हैं। इस मामले में पटना हाई कोर्ट भी सरकार को फटकार लगा चुका है। कोर्ट ने कहा था कि यह कानून अधिकारियों को अधिक पसंद है। क्योंकि इससे उनकी जेबों में बड़ी रकम पहुंचती है। जस्टिस पूर्णेंदु सिंह ने कहा था कि इस प्रकरण में न सिर्फ पुलिस और आबकारी अधिकारी शामिल हैं, बल्कि कर और परिवहन विभाग के अधिकारी भी पीछे नहीं हैं। क्योंकि उन लोगों को मोटा पैसा मिलता है। शराबबंदी के बाद हर साल बिहार में हजारों केस तस्करी के दर्ज होते हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की साजिश! पुंछ में मिला IED और विस्फोटक सामग्री

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Dec 01, 2024 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें