लोकसभा में पारित होने के बाद, सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किया। विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 मतों से विधेयक पारित किया गया। इस बिल को लेकर देशभर में मुखालफत हो रही है। इस पर कई बड़े नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं। हाल ही में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की वक्फ (संशोधन) विधेयक पर प्रतिक्रिया सामने आई है। इस पर उन्होंने कहा कि बहुत सुधार की जरूरत थी और इस पूरे मामले में केंद्र सरकार ने जो वक्फ बिल लाया है, निश्चित तौर पर ठीक है। जानिए राज्यपाल ने इस बिल पर और क्या कुछ कहा?
बिहार में कौन सा बोर्ड है?
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वक्फ बिल पर बड़ा बयान दिया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से उन्होंने कहा कि ‘बहुत सुधार कीबन गया होगा या बन जाएगा और सुधार होगा।’इतना ही नहीं राज्यपाल ने कुरान की आयत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ‘कुरान की आयत में है कि वक्फ में जो कुछ दिया जाता है, उससे लोगों की भलाई होनी चाहिए, लेकिन बताइए कि कौन लोग अनाथालय चला रहे हैं? कौन लोग गरीबों के लिए हॉस्पिटल चला रहे हैं? इस पर उन्होंने कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए इस बिल से सुधार होगा। इसके अलावा, उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के विरोध पर उन्होंने कहा कि मैं दूसरों की बात नहीं करता मैं अपनी बात कर सकता हूं।
ये भी पढ़ें: डैमेज कंट्रोल में जुटे नीतीश कुमार! वक्फ बिल को लेकर बगावत के बीच पटना में लगा JDU का पोस्टर
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का वक्फ बिल पर बड़ा बयान। उन्होंने पहली बार वक़्फ़ बिल मामले पर बातचीत की है। pic.twitter.com/h13lvjCW17
---विज्ञापन---— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) April 5, 2025
जब उनसे पूछा गया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कहा है कि वह विरोध करेंगे, तो उन्होंने इस पर कहा कि प्रजातंत्र विरोध करने का अधिकार नहीं है, बिल्कुल है। सब लोगों को विरोध करने का अधिकार है। उन्होंने इसी पर सवाल करते हुए कहा कि ‘आप क्या चाहते हैं कि लोग प्रजातंत्र में अधिकार का उपयोग नहीं करें?’
ये भी पढ़ें: वक्फ बिल के समर्थन के बाद JDU में लगी इस्तीफों की झड़ी, बिहार चुनाव पर इसका कितना असर?