मुजफ्फरपुर से मुकुल कुमार की रिपोर्ट: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के खिलाफ अदालत में मुकदमा दर्ज कराया गया है।उन्होंने गिरिराज सिंह को लेकर छिछोडा ,छुछुंडर जैसे शब्दों का प्रयोग किया था।
इसी आरोप में आई पी सी की धारा 499,500 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुजफ्फरपुर के अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता और गिरिराज सिंह फैंस क्लब के संरक्षक देवांशु किशोर ने मुकदमा दर्ज कराया। अदालत ने सुनवाई की तिथि 3 फरवरी को निर्धारित की है ।
और पढ़िए –MP News: CM शिवराज का बड़ा ऐलान, मध्य प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाया जाएगा गीता, रामायण का पाठ
क्या था मामला
दरअसल 21 जनवरी को खबरा गांव में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह का नाम लेकर कहा था की ” गिरिराज सिंह और राजद के कुछ नेता छिछोड़ा,चिरकुट और छुछुंदर हैं । वे अनर्गल बयानबाजी कर समाज में विद्वेष फैलाना चाहते हैं उनकी बात मुझसे मत कीजिए”।
क्या बोले अधिवक्ता
मामले की जानकारी देते हुए परिवादी के अधिवक्ता संजय ओझा ने बताया की 21 जनवरी को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह पर एक बयान दिया था जिसमे उन्होंने गिरिराज सिंह को छिछोड़ा कहा था। मेरे मुवक्किल देवांशू किशोर की इससे मानसिक आघात पहुंचा । मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुजफ्फरपुर के अदालत में हमने धारा 499 और धारा 500 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है अदालत ने तीन फरवरी को अगली तिथि मुकर्रर की है ।
परिवादी ने पप्पू यादव को बताया अस्सी के दशक का गुंडा
वहीं पूरे बिहार में गिरिराज फैंस क्लब चलानेवाले परिवादी देवांशू किशोर जो फैंस क्लब के संरक्षक भी हैं ,ने बताया की अस्सी के दशक में पप्पू यादव खुद सबसे बड़ा गुंडा था और कोशी क्षेत्र की कितनी महिलाएं उसके कारण विधवा हो गई । इसी लिए मैने आज मुकदमा दर्ज किया है ।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By