---विज्ञापन---

बिहार के युवाओं को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा; 17 हजार पदों पर निकली सरकारी भर्ती

Bihar Health Department 17000 Recruitments: बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 17 हजार ज्यादा विभिन्न रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 27, 2024 11:55
Share :
Bihar Health Department 17000 Recruitments

Bihar Health Department 17000 Recruitments: बिहार की नीतीश कुमार सरकार की तरफ से प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी आई है। अब राज्य में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को जल्द ही नौकरी मिलने वाली है। दरअसल, बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 17 हजार ज्यादा विभिन्न रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी। इस बात की जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर और फार्मासिस्ट समेत विभिन्न पदों पर 17 हजार से ज्यादा भर्ती निकली है।

---विज्ञापन---

इन पदों पर निकली भर्ती

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि 17 हजार नई भर्ती में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के 3623, जनरल मेडिकल ऑफिसर के 667, डेंटिस्ट के 808, लेबोरेटरी टेक्नीशियन के 2969, फार्मासिस्ट के 2473, एक्सरे टेक्नीशियन के 1232, ऑपरेटिंग रूम असिस्टेंट के 1683, ईसीजी टेक्नीशियन के 242 और ड्रेसर के 3326 के खाली पद शामिल है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, जनरल मेडिकल ऑफिसर और डेंटिस्ट के पदों पर नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेजी गई है। वहीं बाकी के पदों पर नियुक्ति के अधियाचना आयोग को भेज दी गई है।

यह भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में ठंड और घने कोहरे का अलर्ट, जानें किस जिले में कितना तापमान?

नियुक्ति का रोस्टर क्लीयरेंस

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि परिचारिका श्रेणी ए के खाली 7903 पदों पर नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लीयरेंस करवा लिया गया है। संवर्ग नियमावली संशाधन की मंजूरी के लिए संचिका मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग को भेज दी गई है। संशोधन नियमावली जारी होने के बाद नियुक्ति की अधियाचना आयोग को भेजी जाएगी। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही स्वस्थ्य विभाग में कई पदों पर भर्ती निकाली गई थी।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Nov 27, 2024 10:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें