---विज्ञापन---

बिहार के इस गांव में 500 करोड़ में बन रहा है मेडिकल कॉलेज; हर साल होगा 100 सीटों पर एडमिशन

Bihar Govt Built Rs 500 Crore Medical College in Village: बिहार के जमुई जिले मे 500 करोड़ की लागत से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल के निर्माण किया जा रहा है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 14, 2024 14:54
Share :
Bihar Govt Built Rs 500 Crore Medical College in Village

Bihar Govt Built Rs 500 Crore Medical College in Village: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोशिशे अब रंग ला रही हैं, राज्य में तेजी के साथ विकास कार्य किए जा रहा है। इसी के तहत जमुई जिले मे 500 करोड़ की लागत से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल के निर्माण किया जा रहा है। इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण जिले के बेला गांव में किया जा रहा है। साल 2021 में इस मेडिकल कॉजेल की आधारशिला रखी गई थी। इसके बाद से कॉलेज के निर्माण में लगातार विलंब हो रहा था। लेकिन हाल ही में इसके निर्माण को एक अपडेट आया है।

2026 हर हाल में पूरा होगा कॉलेज का निर्माण

खबर है कि जमुई जिले के बेला गांव में बन रहा इस सरकारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण का काम अप्रैल 2026 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। इस बात की जानकारी बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने दी है। हाल ही में उन्होंने निर्माण स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के निर्माण में 6 महीने की देरी हुई है। लेकिन अब इसके निर्माण में तेजी आ गई है। अप्रैल 2026 हर हाल में इस कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:बिहार के सरकारी कर्मचारियों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा! कैबिनेट बैठक में लिया बड़ा फैसला

कॉलेज में होगा 500 बेड का अस्पताल

जानकारी के अनुसार, जमुई के इस मेडिकल कॉलेज में अकेडमिक बिल्डिंग 100 सीट की होगी। वहीं इस मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का अस्पताल भी होगा। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल को केंद्र सरकार प्रायोजित योजना के तहत 27 एकड़ की जमीन पर 500 करोड़ रुपये की लागत के साथ बनाया जा रहा है। इसमें से केंद्र सरकार की तरफ से 150 करोड़ और राज्य सरकार की तरफ से 350 करोड़ रुपये लगाए गए हैं। यह अस्पताल अल्ट्रा मॉर्डन सुविधाओं से लैस होगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Nov 14, 2024 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें