---विज्ञापन---

जल्द तैयार हो जाएगा बिहार का पहला स्मार्ट गांव, लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Bihar First Smart Village: बिहार का पहला स्मार्ट गांव बांका जिले के बाबरचक में तैयार हो रहा है। नए साल में इसे ग्रामीणों को सौंपे जाने की संभावना है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 13, 2024 18:59
Share :
Bihar First Smart Village
Bihar First Smart Village

Bihar First Smart Village: स्मार्ट शहरों की तर्ज पर बिहार के पहले स्मार्ट विलेज का कंस्ट्रक्शन बांका जिले के रजौन प्रखंड क्षेत्र के नवादा खरौनी पंचायत के बाबरचक गांव में किया जा रहा है। यहां चल रहा स्मार्ट विलेज योजना के फर्स्ट स्टेज का काम लगभग पूरा हो चुका है।

नए साल की शुरुआत में इसे ग्रामीणों को समर्पित किए जाने की तैयारी है। जनवरी माह में ही स्मार्ट विलेज का उपहार ग्रामीणों को मिले। बिहार के पहले स्मार्ट विलेज में शहरों की तरह सभी बुनियादी और आधुनिक सुविधाएं होंगी। बिहार का पहला स्मार्ट विलेज बाबरचक गांव में 11 एकड़ सरकारी भूमि पर साकार हो रहा है।

---विज्ञापन---

स्मार्ट विलेज के लिए जिला प्रशासन ने साल 2023 में प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा था। इसकी मंजूरी मिलते ही इस सरकारी जमीन पर पहले लोगों को बसाने के लिए योजना शुरू की गई। पहले फेज में 65 परिवारों के लिए आवास का काम लगभग पूरा हो चुका है।

स्मार्ट विलेज योजना को सफल बनाने के लिए बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार पूरी टीम के साथ लगे हैं। पहले फेज में कुल 65 भूमिहीन व वासविहीन परिवार को स्मार्ट विलेज में आवास आवंटित किए जाएंगे। जबकि दूसरे फेज में भी 65 यानि कुल 130 भूमिहीन परिवारों को बेहतर आवास व सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जब इस स्मार्ट विलेज का जायजा सूबे के मंत्रियों ने लिया तो बिहार के हर जिले में इसी मॉडल पर एक स्मार्ट विलेज बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया।

---विज्ञापन---

स्मार्ट गांव में मिलेंगी ये सुविधाएं

स्मार्ट विलेज योजना के प्रथम चरण में बुनियादी स्ट्रक्चर का विकास किया जा रहा है। आवास, अस्पताल व विद्यालय तैयार किए जा रहे हैं। दूसरे चरण में स्थानीय ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्वरोजगार के लिए महिलाओं को जीविका समूह से जोड़ा जाएगा। मत्स्य पालन, पशुपालन आदि की ट्रेंनिंग भी दी जाएगी।

बांका के डीडीसी अंजनी कुमार ने कहा कि बाबरचक में बन रहे बिहार के पहले स्मार्ट विलेज का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। जल्द ही यहां चिह्नित भूमिहीन और वासविहीन लोगों को आवास दिया जाएगा। यहां शहर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी प्रयास जारी है।

ये भी पढ़ें-  पटना के DM ने छात्र को मारा थप्पड़; पेपर लीक के आरोप को लेकर हो रहा था हंगामा, Video Viral

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 13, 2024 06:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें