बिहार में दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद Exit Poll सामने आने लगा है. इलेक्शन रिसर्च की अलग-अलग एजेंसियां एग्जिट पोल में यह बता रही है कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी. अभी तक सामने आई ज्यादातर सर्वे एजेंसियों ने एनडीए को स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार में आने की बात कही है. ज्यादातर सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में NDA को बहुमत बताया गया है. जिसके आधार पर यह कहा जा रहा है कि बिहार में फिर से नीतीशे कुमार है. तेजस्वी ने पूरी ताकत से चुनाव लड़ा, लेकिन एग्जिट पोल में वो पिछड़ते नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज एग्जिट पोल में 0-5 सीटें लाती नजर आ रही है.
वहीं, अब बिहार चुनाव को लेकर एग्जिट पोल पर तमाम पार्टियों के नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं. आइए जानते हैं कि बयानों में किसने क्या कहा?
बिहार में लोगों के वोट के साथ की गई छेड़छाड़- कांग्रेस नेता
बिहार एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘मैं एग्जिट पोल पर कुछ नहीं बोलूंगी. नतीजे आने पर हम इस पर चर्चा करेंगे. हालांकि, बिहार सबक सिखाएगा क्योंकि उसके वोट के अधिकार के साथ छेड़छाड़ की गई है… मुझे पूरा यकीन है कि महागठबंधन सरकार बनाएगा.’
महागठबंधन को बिहार में शासन करने का मिलेगा मौका- कांग्रेस नेता
बिहार चुनाव पर कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कहा, ‘आखिरकार, भारी मतदान लोकतंत्र के लिए अच्छा है. मुझे यकीन है कि इससे महागठबंधन को बिहार में शासन करने का मौका मिलेगा.’
असल नतीजे एग्जिट पोल से अलग है- कांग्रेस नेता
बिहार चुनाव पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा, ‘असल नतीजे एग्जिट पोल से बिल्कुल अलग हैं…अगर कहीं भी मतदान में ज़्यादा वोटिंग होती है तो समझा जाता है कि वहां की मौजूदा सरकार गिर जाएगी…तेजस्वी यादव राज्य के अगले सीएम होंगे.’
एग्जिट पोल पूरी तरह से गलत है- कांग्रेस विधायक
बिहार चुनाव पर भागलपुर से कांग्रेस विधायक और उम्मीदवार अजीत शर्मा ने कहा, ‘आज वोटिंग खत्म हो गई है. जब तक गिनती नहीं हो जाती, कौन कहेगा कि कौन जीतेगा?… मैं भागलपुर से चुनाव लड़ रहा हूं. क्या मुझे पहले ही कह देना चाहिए कि मैं जीत रहा हूं? जनता फैसला करती है… महागठबंधन सरकार बनाएगी… एग्जिट पोल पूरी तरह से गलत है.’










