---विज्ञापन---

बिहार

बिहार चुनाव: महागठबंधन की 7वीं बैठक खत्म, सीएम फेस और सीट शेयरिंग पर फंसा रह गया पेंच

बिहार चुनाव के लिए बुधवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की 7वीं बैठक हुई है। लेकिन इसमें भी सीएम फेस और सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई।

Author Written By: Kumar Gaurav Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Jul 30, 2025 16:14
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग तैयारियां करने में जुटा है। एनडीए ने भी अनऔपचारिक रुप से बिहार चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं अगर बात करें महागठबंधन की, तो महागठबंधन चुनाव को तैयारी शुरू करने की कोशिश कर रहा है, इसके लिए कई बैठकें भी कर चुका है। लेकिन महागठबंधन की बैठक में अभी तक चर्चा केवल सीट शेयरिंग और सीएम फेस पर ही हो रही है। 30 जुलाई को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की 7वीं बैठक हुई लेकिन इसमें चर्चा पुरानी ही हो रही। 3 घंटे तक चली बैठक में सीएम फेस और सीट शेयरिंग तय नहीं हो पाई। बैठक में सभी सहयोगी दलों के नेता शामिल हुए। बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने सीएम फेस के सवाल से किनारा किया, वहीं वीआईपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाल मुकुंद ने कहा कि 60 सीटों की जो बातचीत आ रही है वह तो हम लोगों का अपना फैसला है लेकिन महागठबंधन में यह फैसला होगा कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा।

सीट शेयरिंग पर कुछ साफ नहीं

बैठक में शामिल होने वाले कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू से सीट की डिमांड को लेकर सवाल किया गया तो कृष्णा बोले कि डिमांड तो हर दल का होता है। हमारा भी डिमांड है। हम मिलजुल कर रास्ता निकालेंगे। इसके अलावा सीपीएम नेता कुणाल कुमार से पूछा गया कि मुकेश सहनी 60 सीटों पर बात कह रहे हैं। इसपर कुणाल ने जवाब दिया कि यह हम लोगों का आंतरिक मामला है। हम लोग देख लेंगे इसे।

---विज्ञापन---

सीएम फेस के सवाल को टाल गए

बैठक में शामिल होने से पहले कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन के सभी दलों ने फैसला लिया है कि 273 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जो भी उम्मीदवार जिस सिंबल से लड़ेगा, वो इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार होगा। सभी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उस उम्मीवार के लिए काम करेंगे। इसके बाद कृष्णा से जब सीएम फेस का सवाल पूछा तो वह बोले कि जो तय होगा, बता दिया जाएगा।

मुकेश सहनी नहीं हुए शामिल

महागठबंधन की बैठक में VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी शामिल नहीं हुए। यह चर्चा का विषय रहा। इस मामले में वीआईपी के प्रदेश अध्यक्ष बाल मुकुंद ने कहा कि मुकेश सहनी के पारिवारिक कारण से बाहर गए हुए हैं।

---विज्ञापन---

तेजस्वी के आवास पर हुई बैठक

30 जुलाई को पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के आवास पर बैठक हुई। यह महागठबंधन की 7वीं बैठक थी। बताया जा रहा है कि बैठक में सीट शेयरिंग, सीएम फेस, SIR समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

First published on: Jul 30, 2025 03:31 PM

संबंधित खबरें