---विज्ञापन---

बिहार

‘सासाराम में मतदान केंद्र पर ट्रक में नहीं थीं EVM मशीनें’, RJD के आरोपों को रोहतास प्रशासन ने किया खारिज

बिहार में चुनाव परिणाम आने से पहले ही सासाराम सीट पर बवाल मचा हुआ है। आरजेडी ने यहां ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। मामले में संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने जांच की। इसमें प्रशासन ने आरजेडी के दावे को खारिज किया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Nov 13, 2025 13:45
बिहार के सासाराम में ईवीएम पर बवाल

Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने हैं। इसको लेकर अभी तक राजनीतिक पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप चल रहे हैं। ऐसा ही मामला बिहार के रोहतास जिले के सासाराम से आया था। आरजेडी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें आरोप लगाया गया कि EVM से भरा ट्रक सासाराम में मतगणना केंद्र में बिना किसी पूर्व सूचना और पारदर्शिता के जिला प्रशासन द्वारा घुसाया गया। इस पर आरजेडी ने सवाल उठाया था। अब रोहतास प्रशासन ने साफ किया है कि उस ट्रक में कोई ईवीएम मशीन नहीं थी।

रोहतास प्रशासन ने बताया कि जानकारी होने पर तकिया बाजार समिति में सासाराम स्थित मतगणना केन्द्र के प्रवेश द्वार पर ट्रक की जांच कराई गई है। यह जांच उपस्थित अभ्यर्थियों तथा उनके समर्थकों के समक्ष कराई गई। जांच की पूरी प्रक्रिया की विडीयोग्राफी भी कराई गई। कहा कि स्टील के सभी ट्रक पूरी तरह खाली पाये गये एवं उसमें कोई ईवीएम नहीं पाया गया। प्रशासन ने साफ किया कि ईवीएम से भरा हुआ ट्रक की बात असत्य है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Exit Poll Results: ‘एग्जिट पोल दबाव में लाए गए ताकि…’, वोटिंग के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लगाए गंभीर आरोप

आरजेडी ने 12 नवंबर को एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था कि कथित तौर पर EVM से भरा हुआ ट्रक सासाराम (रोहतास जिला) के मतगणना केंद्र बिना किसी पूर्व सूचना और पारदर्शिता के जिला प्रशासन द्वारा क्यों घुसाया गया? ट्रक चालकों को सामने लाए बिना क्यों भगा दिया गया? 2 बजे से यहां CCTV कैमरा का फीड क्यों बंद रहा?

पूरा फुटेज जारी किया जाए! ट्रक में क्या है प्रशासन बताए! इसके साथ ही आरजेडी ने बिहार चुनाव को टैग भी किया। आरजेडी ने मांग की थी कि स्पष्टीकरण तुरंत आए अन्यथा हजारों लोग वोटचोरी रोकने के लिए मतदान केंद्र तुरंत पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें: Bihar Chunav Exit Poll Result 2025: बिहार चुनाव के एग्जिट पोल में NDA को बहुमत मिलने के 5 कारण, तुरुप का पत्ता बने नीतीश कुमार

First published on: Nov 13, 2025 12:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.