Bihar Elections 2025 New Update: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नया अपडेट आया है. अक्टूबर और नवंबर के महीने में बिहार विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, जिनकी तारीखों का ऐलान भी अब बहुत जल्द होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की टीम बिहार में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने आएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने खुद यह जानकारी दी और बताया कि वह दल-बल के साथ अगले हफ्ते बिहार आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Election: ओवैसी की पार्टी ने बिहार में रचा चुनावी चक्रव्यूह, समझें सीमांचल के समीकरण को
दौरे के बाद होगा चुनाव तारीखों का ऐलान
सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग के दौरे का उद्देश्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा और चुनावी कार्यक्रम के लिए रूपरेखा तय करना होगा. वहीं चुनाव आयोग के दौरे की खबर आते ही बिहार के सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है और कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आयोग के दौरे के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग की टीम के दौरे के बाद हरी झंडी मिलते ही चुनाव की फाइनल तैयारी भी शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव के लिए दिल्ली के नहीं लगाने होंगे चक्कर, क्या NDA ने ले लिया बड़ा फैसला?
पहले हफ्ते में संभव है तारीखों का ऐलान
सूत्रों के अनुसार, अक्टूबर के पहले हफ्ते में चुनाव तारीखों का ऐलान संभव है. 20-21 अक्टूबर को दिवाली और उसके बाद आखिरी हफ्ते में छठ पूजा के मद्देनजर चुनाव की तारीखें तय की जा सकती हैं. मतदान कई फेज में होगा और नवंबर के पहले हफ्ते में मतदान परिणाम जारी हो सकता है, क्योंकि वर्तमान सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है, जिससे पहले बिहार में चुनाव कराकर नई सरकार का गठन कर देना चुनाव आयोग का मकसद है.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले NDA में सीट शेयरिंग का संग्राम तेज, शाह नीतीश की मुलाकात से बनेगी बात !
5 से 15 नवंबर के बीच वोटिंग संभव
सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग अक्टूबर के पहले हफ्ते में तारीखों का ऐलान करके 5 नवंबर से 15 नवंबर के बीच 3 चरणों में वोटिंग करा सकता है. चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद मतदान होने तक के बीच का समय चुनाव प्रचार के लिए मिलेगा. विधानसभा चुनाव 2020 में पहले फेज का मतदान 28 अक्टूबर को हुआ था. दूसरे फेज का मतदान 3 नवंबर और तीसरे फेज का मतदान 7 नवंबर को हुआ था. इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित हुआ था.