Bihar BJP Poster: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों में जुबानी जंग और पोस्टर वार बढ़ता जा रहा है. बिहार के दोनों महागठबंधन एक-दूसरे के खिलाफ पोस्टर जारी करके तंज कस रहे हैं. पटना में कांग्रेस की कार्यकारी समिति की बैठक के बीच BJP ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसके जरिए कांग्रेस और RJD के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक महागठबंधन पर कटाक्ष किया गया है. महागठबंधन में चल रही खींचतान को उजागर किया है.
घमंडिया में कलह भारी है, जूतम-पैजार की तैयारी है।
बिहार देख रहा है — कुर्सी के लिए मारा-मारी जारी है,
इनका सत्ता ही मकसद और स्वार्थ ही आधार है। pic.twitter.com/WS8WwtoTl4---विज्ञापन---— BJP Bihar (@BJP4Bihar) September 24, 2025
क्या लिखा है बिहार BJP के पोस्टर में?
बिहार BJP द्वारा अपने X हैंडल पर पोस्टर अपलोड किया गया है, जिसमें लिखा है कि घमंडिया में कलह भारी है, जूतम-पैजार की तैयारी है. बिहार देख रहा है, कुर्सी के लिए मारा-मारी जारी है. इनका सत्ता ही मकसद और स्वार्थ ही आधार है. बिहार BJP ने पोस्टर के साथ यह कैप्शन देकर और पोस्टर में तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव, यादव, राहुल गांधी समेत कई नेताओं के स्केच लगाकर बिहार विधानसभा की 150, 45, 60, 12, 105 सीटों का आंकड़ा जारी करके निशाना साधा है.
अक्टूबर-नवंबर में बिहार चुनाव प्रस्तावित
बता दें कि बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं, जिन पर अक्टूबर-नवंबर में चुनाव प्रस्तावित हैं. सितंबर के आखिरी हफ्ते में चुनाव आयोग की टीम बिहार में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने आएगी. उसके बाद अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव का तारीखों का ऐलान हो सकता है. नवंबर महीने में 3 फेज में चुनाव मतदान होने की संभावना है और 22 नवंबर से पहले चुनाव परिणाम आ सकता है, क्योंकि 22 नवंबर को वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
‘काम के नेता बा भैया काम के नेता’… विधानसभा चुनाव से पहले RJD का नया गाना लॉन्च
सीट शेयरिंग पर चल रहा दोनों में विचार
बता दें कि बिहार में इस समय सत्ताधारी NDA गठबंधन है और नीतीश कुमार सरकार के मुखिया हैं. गठबंधन के पास 243 में से 137 सीटें हैं, जबकि विपक्ष इंडिया महागठबंधन के पास 106 सीटें हैं, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, वाम दल (CPI, CPI(M), CPI(ML) लिबरेशन) शामिल हैं. हालांकि दोनों महागठबंधनों में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, लेकिन चर्चा है कि इंडिया महागठबंधन में सीट शेयरिंग के लिए अक्टूबर महीने में बैठकें हो सकती हैं. वहीं अक्टूबर महीने में ही दोनों महागठबंधन उम्मीदवारों का ऐलान भी कर सकते हैं.