नए नाम जुड़वाने के लिए 2 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक विशेष कैंप लगाए जाएंगे। ये कैंप प्रत्येक जिले के नगर परिषद्, नगर निगम, नगर निकाय कार्यालयों, अंचल कार्यालयों और प्रंखड कार्यालयों में लगाए जाएंगे।
Bihar Election LIVE 2025: नमस्कार, बिहार की राजनीति में आपका स्वागत है। बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल है। चुनाव आयोग बिहार में इस साल के अंत तक चुनाव कराने की तैयारी में है। 1 अगस्त को बिहार में चुनाव आयोग ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है। 3 बजे तक आयोग की वेबसाइट पर सूची अपलोड कर दी जाएगी।
हर दिन बिहार में नई राजनीतिक दिलचस्प उठापटक देखने को मिल रही है। महागठबंधन में सीट शेयरिंग और सीएम फेस को लेकर 7 बैठकें हो चुकीं हैं लेकिन सभी दल मिलर किसी ठोस निर्णय नहीं पहुंच पा रहे हैं।
आरजेडी के पूर्व नेता तेजप्रताप यादव जमीनी स्तर पर लगातार सक्रिय हैं, इससे उनके नई पार्टी बनाने पर कयास लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा एनडीए गठबंधन में सार्वजनिक रूप को कोई हलचल नहीं दिखाई दे रही है। ओपी राजभर ने भी बिहार में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए वो एनडीए के साथ की भी उम्मीद नहीं कर रहे हैं।
बिहार में बढ़ रहे अपराधों से नीतीश सरकार की मुश्किलें भी बढ़ रही है। विपक्ष को मौका मिलते ही उसे मुद्दे बनाने की कोशिश की जा रही है। वहीं जनसुराज पार्टी के मुखिय प्रशांत किशोर भी बिहार में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रहे हैं।
बिहार की राजनीति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए बने रहे न्यूज24 के साथ…
किशनगंज जिले की चारों विधानसभाओं से 1 लाख 45 हजार 913 वोटर्स के नाम काटे गए हैं। इसमें मृतक, पलायन कर चुके, डुप्लीकेट वोटर्स शामिल हैं। किशनगंज विधानसभा से 49 हजार 340 वोटर्स के नाम काटे गए हैं। वहीं सबसे कम ठाकुरगंज में 29 हजार 277 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं। बहादुरगंज से 36 हजार 754 और कोचाधामन से 30 हजार 722 वोटर्स के नाम वोटर्स लिस्ट से हटाए गए हैं।
Bihar Election LIVE 2025: बिहार में SIR की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इतना ही चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का ड्राफ्ट तक जारी कर दिया। लेकिन विपक्ष अभी तक SIR का विरोध कर रहा है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने SIR को वोटों की चोरी बताया है।
Bihar Election LIVE 2025: राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित नगवा गांव में 2 मासूम बच्चों की हत्या के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने जानीपुर बाजार को पूरी तरह बंद करा दिया। मुख्य सड़क को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट लोगों ने जानीपुर थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की है। हत्या के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। हालांकि पटना पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए सात अलग-अलग टीमें गठित की हैं।
Bihar Election LIVE 2025: बिहार में जेडीयू सांसद संजय झा ने वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को सही बताया है। उन्होंने कहा कि सूची से मृतक या प्रवासियों के ही नाम हटें। अगर किसी को लगता है कि किसी का नाम गलत कटा है। उनके पास सुधान के लिए 1 महीने का समय है।
Bihar Election LIVE 2025: पटना एम्स में बुधवार देर रात विधायक चेतन आनंद मरीज को देखने गए थे। आरोप है कि इस दौरान एम्स के सुरक्षा गार्ड ने विधायक और उनके समर्थकों के साथ बदसलूकी की। दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू हो गई। सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है। वहीं एम्स के एचओडी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ने पर गार्डों ने लोगों को रोकने की कोशिश की।
Bihar Election LIVE 2025: बिहार चुनाव के लिए ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी हो गई है। चुनाव आयोग ने राज्य के जिलों के डीएम और राजनीतिक दलों की इसकी कॉपी दी है। आयोग के वेबसाइट पर 3 बजे सूची अपलोड कर दी जाएगी। आयोग ने आपत्ति और दावा दर्ज कराने का 1 सितंबर तक समय दिया है।
Bihar Election LIVE 2025: बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी औपचारिक रूप से चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं। 10 अगस्त से राहुल गांधी बिहार में यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। 16 दिनों की यात्रा में राहुल बिहार के पटना, मगध, कोसी जैसे 18 जिलों में भ्रमण करेंगे।
Bihar Election LIVE 2025: पटना में बीजेपी ऑफिस में शुक्रवार को मिलन समारोह कार्यक्रम किया गया। बिहार चुनाव को जीतकर बीजेपी बिहार में अपनी सत्ता बरकरार रखना चाहती है। इसके लिए पार्टी ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। अब देखना है कि बैठक में पार्टी क्या तय करती है।
Bihar Chunav 2025 LIVE: बेगूसराय के बलिया में जेडीयू ने अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता मंच पर आपस में ही भिड़ गए। इससे मंच पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जबकि मंच पर जेडीयू के पूर्व मंत्री नौशाद आलम और अल्पसंख्यक के प्रदेश मीडिया प्रभारी अकबर अली मौजूद थे।
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि स्कूलों में कार्यरत रसोइयों का मानदेय 1650 रुपए से बढ़ाकर 3300 रुपए, रात्रि प्रहरियों का मानदेय 5000 से बढ़ाकर 10000 रुपए और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय 8000 से बढ़ाकर 16000 रुपए कर दिया गया है।
वोटर लिस्ट रिवीजन के बाद चुनाव आयोग 1 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करेगा। आयोग ने 1 सितंबर तक आपत्ति के लिए समय दिया है। इस दौरान राजनीति दल और मतदाता वोटर लिस्ट में सुधार के लिए दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। चुनाव आयोग 1 अगस्त को राजनीतिक दलों को मतदाता सूची की फिजिकल और डिजिटल कॉपी दी जाएगी।