Bihar News: बिहार में तेजस्वी यादव के विधायक जी का ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें विधायक जी इतना गुस्सा हो गए कि जूते से मारने की धमकी दे रहे हैं। दरअसल, यह ऑडियो पंचायत सचिव और मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र की बातचीत का है। यह फोन कॉल नॉर्मल बातचीत से गाली-गलौज तक पहुंच गई। विधायक जी इस कदर गुस्से में आ गए कि सचिव को जूते से मारने तक की धमकी दे डाली। कहा जा रहा है कि यह बात इसलिए बढ़ गई थी, क्योंकि सचिव ने विधायक को पहचानने से इनकार कर दिया था।
सचिव को जूते से मारने की धमकी
कथित कौर पर वायरल ऑडियो मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र का बताया जा रहा है। इस ऑडियो में विधायक जी पंचायत सचिव से फोन पर बात कर रहे हैं। जब पंचायत सचिव विधायक जी को नहीं पहचान पाए तो बात शुरू हुई जो गाली-गलौज तक पहुंच गई। उसके बाद विधायक जी ने अपना आपा खो दिया और दबंग विधायक वाले अंदाज में अपने ही क्षेत्र के पंचायत सचिव को ‘जूते से मारने’ की धमकी दे डाली।
ये भी पढ़ें: Video: बिहार में चुनाव से पहले पोस्टर वार, RJD ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना
कथित तौर पर यह ऑडियो पंचायत सचिव और मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र की बातचीत का है। यह फोन कॉल नॉर्मल बातचीत से गाली-गलौज तक पहुंच गई। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। pic.twitter.com/Pisi4xxIst
---विज्ञापन---— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) July 28, 2025
फोन पर बातचीत कर रहे विधायक भाई वीरेंद्र पंचायत सचिव से कह रहे हैं- मैं भाई वीरेंद्र बोल रहा हूं, तुम मुझे नहीं पहचानते हो क्या? इसके बाद जैसे ही सचिव कहते हैं कि ‘कहिए, क्या बात है, मैं पहचान नहीं पाया।’ इतना सुनकर विधायक जी को गुस्सा आ जाता है, जिसके बाद उन्होंने सचिव को जूते से मारने की धमकी दे डाली।
वायरल ऑडियो की नहीं हुई पुष्टि
यह वायरल ऑडियो विधायक भाई वीरेंद्र का बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। मगर यह जरूर कह सकते हैं कि चुनाव नजदीक हैं और नेताओं की भाषा बेलगाम होती जा रही है। इस पूरे मामले में न तो भाई वीरेंद्र ने अब तक कोई सफाई दी है और न ही पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है। गौरतलब है कि भाई वीरेंद्र इससे पहले भी अपने बयानों के कारण चर्चा में रह चुके हैं। अब ये ताजा ऑडियो उनके नाम के साथ एक और विवाद जोड़ता नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: चुनाव बहिष्कार पर राहुल-तेजस्वी में दिखी दरार, कांग्रेस के लिए क्यों अहम है वोट चोरी का मुद्दा?