---विज्ञापन---

बिहार

कौन हैं वो 2 एग्जिट पोल, जिन्होंने की बिहार में तेजस्वी सरकार की भविष्यवाणी, NDA को मिली कितनी सीटें?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. अधिकांश सर्वे में NDA को बहुमत मिलता दिख रहा है, जबकि दो एग्जिट पोल में महागठबंधन को बढ़त दी गई है. महा-एग्जिट, भास्कर रिपोर्ट्स और CHANAKYA STRATEGIES समेत कई सर्वे में NDA की सरकार बनती दिखाई दे रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Nov 11, 2025 23:02

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है. लगभग हर एग्जिट पोल में NDA को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. हालांकि दो एग्जिट पोल में महागठबंधन को बहुमत मिल रहा है. महा-एग्जिट, भास्कर रिपोर्ट्स, CHANAKYA STRATEGIES, MATRIZE समेत अन्य एग्जिट पोल में NDA की सरकार बनती दिखाई दे रही है, जबकि महागठबंधन 100 सीटों पर भी मुश्किल से जीतता दिख रहा है.

किस एग्जिट पोल में NDA को कितनी सीटें?

महा-एग्जिट पोल में NDA को 152 सीटें, भास्कर रिपोर्ट्स पोल में NDA को 145-160 सीटें, CHANAKYA STRATEGIES के एग्जिट पोल में NDA को 130-138 सीटें, MATRIZE के एग्जिट पोल में 147-167 सीटें, JVC’s Poll के एग्जिट पोल में 135-150 सीटें, People’s Insight के एग्जिट पोल में 133-148 सीटें, Peoples Pulse के एग्जिट पोल में 133-159 सीटें मिल रही हैं.

---विज्ञापन---

महागठबंधन की सरकार!

JOURNO MIRROR के एग्जिट पोल में NDA 100-110 सीटों पर सिमटती दिखाई दे रही है, वहीं इस एग्जिट पोल में महागठबंधन को बहुमत दिया गया है. JOURNO MIRROR के एग्जिट पोल में महागठबंधन को 130-140 सीटें मिल रही हैं. AIMIM को 3-4 सीटें मिल रही हैं जबकि अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं.

DB LIVE ELECT LINE के एग्जिट पोल में भी महागठबंधन की सरकार बनती दिखाई दे रही है. इस एग्जिट पोल में NDA को महज 95-109 सीटें मिल रही हैं और महागठबंधन को 130-144 सीटें मिल रही हैं जबकि अन्य के खाते में 0-8 सीटें मिल रही हैं.

---विज्ञापन---

11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव का आखिरी चरण का मतदान था. 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. महागठबंधन की तरफ से राजद नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था जबकि NDA के नेताओं ने बार-बार कहा था कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं.

First published on: Nov 11, 2025 11:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.