Bihar Election 2025 Survey: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इससे पहले दोनों गठबंधनों के बीच सियासी तकरार जारी है। चुनाव से पहले तेजस्वी और JDU के बीच जमकर वार-पलटवार हो रहा है। तेजस्वी बार-बार सीएम के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में उतरने की बात कह रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने भागलपुर की रैली में नीतीश कुमार को लाडला सीएम कहकर संबोधित किया था। इस बीच सी-वोटर के सर्वे में सीएम नीतीश कुमार को झटका लगा है। सर्वे के अनुसार सीएम नीतीश कुमार की लोकप्रियता में भारी कमी आई है।
सर्वे के अनुसार सीएम नीतीश की लोकप्रियता में जबरदस्त गिरावट आई है। 41 प्रतिशत लोग तेजस्वी यादव को सीएम बनते देखना चाहते हैं। जबकि 18 प्रतिशत लोग नीतीश कुमार को सीएम बनते हुए देखना चाहते हैं। प्रशांत किशोर बतौर सीएम 15 प्रतिशत लोगों की पसंद है। वहीं बीजेपी के सम्राट चौधरी को 8 प्रतिशत और 4 प्रतिशत लोग चिराग पासवान को बतौर सीएम देखना चाहते हैं।
ये भी पढ़ेंः निशांत कुमार नहीं आए तो JDU टूट जाएगी? लोगों ने किया खुलासा
50 प्रतिशत लोग सरकार से नाराज
वहीं बात करें सरकार के कामकाज की तो सर्वे के अनुसार करीब 50 प्रतिशत लोग सरकार के कामकाज से नाराज हैं। वहीं 22 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो सरकार से तो नाराज हैं लेकिन बदलाव नहीं चाहते। वहीं 25 प्रतिशत लोगों ने कहा कि न तो वे नाराज हैं और न ही सरकार बदलना चाहते हैं।
बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा
सर्वे के अनुसार 45 प्रतिशत लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा माना है। वहीं 11 प्रतिशत लोगों ने महंगाई को सबसे अहम् मुद्दा माना है। 10 प्रतिशत लोगों के लिए बिजली, सड़क और पानी प्राथमिकता हैं। केवल 4 प्रतिशत लोग कृषि और भ्रष्टाचार को मुद्दा मानते हैं। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राजद ने 75 सीटें जीती थी। जबकि बीजेपी ने 74 और जेडीयू ने 43 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ेंः चलती ट्रेन में हिट होने के लिए यूट्यूबर की शर्मनाक हरकत, रील के लिए यात्री को मारा थप्पड़