बिहार चुनाव में सियासत और तेज होती जा रही है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के शिवहर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय गृह मंत्री ने सोमवार को कहा, 14 नवंबर को बिहार चुनाव में विपक्षी गठबंधन का “सफाया” हो जाएगा, जिससे उनकी लीडरशिप और पॉलिसी बनाने में साफ न होने की कमी का पता चलता है.
बिहार में खत्म हो जाएंगी राहुल और लालू की पार्टियां- अमित शाह
शाह ने शिवहर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ’14 नवंबर को राहुल और लालू की पार्टियां पूरी तरह खत्म हो जाएंगी. यहां एक बार फिर NDA की सरकार बनने जा रही है. महागठबंधन के पास न तो कोई नेता है और न ही कोई साफ पॉलिसी. उन्हें यह भी नहीं पता कि कौन किस सीट से चुनाव लड़ रहा है. इस बीच, NDA की सभी पांच पार्टियां पांडवों की तरह एकजुट होकर बिहार की सभी 243 सीटों पर एक साथ चुनाव लड़ रही हैं.’
शाह ने सीतामढ़ी मंदिर के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर ज़ोर देते हुए कहा कि मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन, सीतामढ़ी और अयोध्या को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी.
सीतामढ़ी से अयोध्या तक शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन
शाह ने कहा, ‘जिस दिन सीतामढ़ी में देवी सीता के मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह होगा, उसी दिन हम सीतामढ़ी से अयोध्या के लिए वंदे भारत ट्रेन भी शुरू करेंगे. जो लोग अयोध्या आएंगे, वे सीतामढ़ी भी जाएंगे और इससे बिहार में टूरिज्म को बहुत फायदा होगा.’
अमित शाह ने कांग्रेस MP राहुल गांधी पर छठ पर्व का अपमान करने का भी आरोप लगाया और कहा कि जब भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया है, उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है.
शाह ने कहा, राहुल गांधी ने अभी छठी मैया का अपमान किया है. राहुल गांधी, मोदी जी का अपमान करके आपने छठी मैया का अपमान किया है. जब भी आप लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी जी का अपमान किया है, जनता ने आपको हराकर जवाब दिया है. इस बार मोदी के साथ-साथ आपने छठी मैया का भी अपमान किया है. आने वाले चुनावों में सीतामढ़ी के लोगों को यह याद रखना चाहिए.
बिहार में बढ़ेगी किसान सम्मान निधि की रकम- अमित शाह
शाह ने आगे दावा किया कि UPA सरकार के दौरान 10 साल में बिहार को केवल 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपये दिए गए थे; जबकि NDA सरकार के 11 साल के कार्यकाल में यह रकम बढ़कर 18 लाख 70 हजार करोड़ हो गई है.
उन्होंने कहा, ‘जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो उन 10 सालों में बिहार को सिर्फ 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपये दिए गए थे. जबकि मोदी सरकार के 10 सालों में बिहार को 18 लाख 70 हज़ार करोड़ रुपये दिए गए.’
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे बताया कि किसान सम्मान निधि स्कीम की रकम 6000 रुपये से बढ़ाकर 9000 रुपये की जाएगी.
उन्होंने कहा, ‘किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत किसानों को मिलने वाली सालाना रकम 6,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये की जाएगी. दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर के एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट में अपग्रेड किया जाएगा.’
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 6 और 11 नवंबर को होगी और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: कांग्रेस और RJD बिहार के विकास के ग्रहण… बिहार में बोले CM योगी आदित्यनाथ










