सौरभ कुमार, पटना
Tejashwi Yadav Job Getting Formula Viral: महागठबंधन की सरकार ने बिहार में बड़ी संख्या में शिक्षकों को नौकरी देकर एक तरह से इतिहास रचने का काम किया है। पटना के गांधी मैदान में आयोजित खास कार्यक्रम के दौरान उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संबोधन के दौरान अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाया था। इस दौरान उन्होंने 3 शब्दों का प्रयोग किया था… चट, फट और झट, अब इन 3 शब्दों की खूब चर्चा हो रही है। तेजस्वी का यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है।
<
बिहार में नौकरी का चट-पट-झट सिस्टम है।
---विज्ञापन---चट से फॉर्म भरिये
पट से एग्जाम दीजिए
झट से जॉइनिंग कीजिए।हमारी सरकार ने रिकॉर्ड बनाते हुए ऐतिहासिक रूप से 60 दिनों के अंदर 𝟏,𝟕𝟎,𝟒𝟔𝟏 नौकरियों के लिए आवेदन निकाले, 𝟖 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, 𝟏,𝟐𝟐,𝟑𝟐𝟒 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए… pic.twitter.com/BsrLDwNtUS
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 3, 2023
>
तेजस्वी के इस बयान पर खूब तालियां बजीं
उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब नौकरी की चिंता नही करना है। चट फॉर्म भरिए, फट से परीक्षा दीजिए और झट से जॉइन कीजिए…यानि अब बिहार के युवाओं को तेजस्वी के चट, फट और झट फॉर्मूला से नौकरी मिलेगी। तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद खूब ताली भी बजी, क्योंकि तेजस्वी यादव लगातार नौकरी को प्राथमिकता बता का जनता को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी प्राथमिकताओं में नौकरी सबसे ऊपर है।
यह भी पढ़ें: Bihar: गाली पर चलाई गोली, वैशाली में CRPF जवान के बेटे की दादा ने ले ली जान
जिनकी शादी नहीं हुई, वे चट मंगनी-पट ब्याह कर लें
उप-मुख्यमंत्री ने उन नवनियुक्त शिक्षकों को परामर्श भी दिया, जिनकी अभी तक शादी नहीं हुई कि वे चट मंगनी, पट ब्याह कर लें। तेजस्वी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए यह भी कहा की हम बहुत दिनों से नौजवानों के चेहरे पर खुशी देखना चाहते थे। आज यह खुशी दिखी है। 1.20 लाख परिवारों के घर में दिवाली का माहौल बना है। अब यह सिलसिला थमने वाला नहीं है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने 75 हजार सरकारी सेवकों को पदोन्नति देकर उन्हें नवरात्रि के पहले यह खुशी दी थी।
यह भी पढ़ें: Watch Video: जदयू नेता की गुंडागर्दी, पुलिस अफसरों पर पेट्रोल छिड़का, आग लगाने का प्रयास किया
शिक्षकों से पूछा- कौन-सी सरकार चाहिए ?
तेजस्वी ने नवनियुक्त शिक्षकों से मंच से यह पूछा कि उन्हें नौकरी देने वाली या फिर हिंदू-मुस्लिम करने वाली सरकार चाहिए। यह भी बताया कि बिहार में होश-जोश तथा मिशन-विजन वाली सरकार है। तेजस्वी ने कहा कि सरकार अपने बूते काम कर रही है। अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल गया होता तो बिहार देश के शीर्ष 5 राज्यों में होता।