Bihar Deputy CM Tejashwi on Dayanidhi Controversial Statement: डीएमके के सांसद दयानिधि ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को लेकर जो विवादित बयान दिया है। अब इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। तेजस्वी यादव ने कहा कि वह सांसद दयानिधि के बयान से काफी दुखी और इसकी कड़ी निंदा करते हैं। अगर हमारे लोग काम करना बंद कर दें तो इनके यहां सब ठप हो जाएगा। उन्होंने भी कहा कि इस तरह के बयानबाजी से दूसरे राज्यों के नेताओं को बचना चाहिए।
बिहार में लागू होगी फिल्म पॉलिसी
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बड़ी घोषणा की है। तेजस्वी यादव ने बताया कि बिहार में जल्द ही फिल्म पॉलिसी लागू की जाएगी। इस पॉलिसी के लागू होने के बाद बिहार में ही बड़े पैमाने पर फिल्मों की शूटिंग होगी, इससे राज्य को आर्थिक मजबूती और फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने यह भी बताया कि प्रदेश में खेल कोटे से 81 खिलाड़ियों को नौकरी दी जाएगी। इन खिलाड़ियों को बीडीओ, इंस्पेक्टर और दारोगा के पद पर तैनात किया जाएगा। राज्य सरकार की तरफ से जल्द ही इन खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
बिहार के वित्त मंत्री का सुशील मोदी पर पलटवार
वहीं, सुशील मोदी के बयान ने भी बिहार की राजनीति को गर्म कर दिया है। अब बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने सुशील मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी की भाजपा में न तो जगह है और न ही किसी कार्यक्रम के लिए उनसे बातचीत की जाती है। बिहार मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा में सुशील मोदी की कोई अहमियत और जगह नहीं बची है। इसलिए वह दूसरे के जगह पर ताक-झांक करते हैं।
यह भी पढ़ें: SC/ST एक्ट के तहत अपराध कब सिद्ध माना जाएगा? पढ़ें इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणियां
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
विजय चौधरी ने 29 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर कहा कि यह बैठक लंबे समय से पेंडिंग में थी। अब 2024 में लोकसभा चुनाव है और 2025 विधानसभा चुनाव है, ऐसे में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक लाजमी है। इस बैठक में इन दोनों चुनावों को लेकर रणनीति पर बात होगी।
राम मंदिर का उद्घाटन
इसके अवाला विजय चौधरी ने राम मंदिर के उद्घाटन पर बात करते हुए कहा कि बिहार में राम मंदिर हर गांव में बने हुए हैं। कुछ लोगों ने मिलकर एक मंदिर बनाया है, मंदिर के उद्घाटन पर वह लोग जिसको आमंत्रित करेंगे, वो वहां जाएगा।