---विज्ञापन---

बिहार

महागठबंधन को करारा झटका, कांग्रेस-RJD के पूर्व विधायक BJP में शामिल, अध्यक्ष बोले-दर्जनों लाइन में

Bihar congress and rjd Leaders join BJP: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान होने से पहले धड़ाधड़ विकेट गिरने शुरू हो गए हैं. नवादा और रजौली से राजद के विधायकों विभा देवी और प्रकाश वीर के बाद एक और राजद की पूर्व विधायक संगीता कुमारी ने भाजपा ज्वाइन कर ली है, वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक सिद्धार्थ ने भी इस्तीफा देकर भाजपा में एंट्री कर ली है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 13, 2025 19:04
bihar chunav 2025
bihar chunav 2025

Bihar congress and rjd Leaders join BJP: बिहार में महागठबंधन को करारा झटका लगा है. पूर्व कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ और राजद की पूर्व विधायक संगीता देवी आज बीजेपी में शामिल हो गई. गौरतलब है कि दोनों पूर्व विधायकों ने नीतीश सरकार के बहुमत साबित करते समय एनडीए का समर्थन किया था. दो दिन पहले नवादा और रजौली से पार्टी के विधायकों विभा देवी और प्रकाश वीर ने इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया था. विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को इस्तीफा सौंपते हुए उन्होंने कहा था कि वे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP के नेतृत्व के साथ विकास की राजनीति में भागीदार बनना चाहते हैं.

दर्जनों सांसद विधायक लाइन में

बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि उन्होंने पहले ही बताया था कि महागठबंधन के दर्जनों सांसद और विधायक भाजपा की सदस्यता हासिल करना चाहते हैं. बिहार में आज हवा बन चुकी है कि आने वाले चुनाव में एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है, इसलिए विपक्षी पार्टियों के सांसद और विधायक महागठबंधन को छोड़ना और भाजपा में शामिल होना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: NDA की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस क्यों टली? JDU ने तो सिंबल बांटने भी किए शुरू

---विज्ञापन---

दिल्ली में राहुल गांधी से मिले तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के सीट-बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की. सीटों पर सहमति बनने के कारण RJD और कांग्रेस के बीच चुनाव से पहले जारी अनिश्चितता समाप्त हो गई. वहीं, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को कथित तौर पर 18 सीटों की पेशकश की गई है, जिनमें से 10 पर RJD के उम्मीदवार VIP के चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: NDA Seat Sharing 2020 vs 2025: बिहार एनडीए में किसकी सीटें बढ़ीं, घटीं? कौन बाहर और किसकी नई एंट्री

First published on: Oct 13, 2025 05:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.