Bihar congress and rjd Leaders join BJP: बिहार में महागठबंधन को करारा झटका लगा है. पूर्व कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ और राजद की पूर्व विधायक संगीता देवी आज बीजेपी में शामिल हो गई. गौरतलब है कि दोनों पूर्व विधायकों ने नीतीश सरकार के बहुमत साबित करते समय एनडीए का समर्थन किया था. दो दिन पहले नवादा और रजौली से पार्टी के विधायकों विभा देवी और प्रकाश वीर ने इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया था. विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को इस्तीफा सौंपते हुए उन्होंने कहा था कि वे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP के नेतृत्व के साथ विकास की राजनीति में भागीदार बनना चाहते हैं.
#WATCH Patna: Bihar BJP President Dilip Jaiswal says, "I had said that around half a dozen MLAs and MPs from the Mahagathbandhan would take BJP membership. Today, the atmosphere across Bihar has been created that the NDA alliance is going to form the government with a big… pic.twitter.com/U8XLvDsxuW
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 13, 2025
दर्जनों सांसद विधायक लाइन में
बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि उन्होंने पहले ही बताया था कि महागठबंधन के दर्जनों सांसद और विधायक भाजपा की सदस्यता हासिल करना चाहते हैं. बिहार में आज हवा बन चुकी है कि आने वाले चुनाव में एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है, इसलिए विपक्षी पार्टियों के सांसद और विधायक महागठबंधन को छोड़ना और भाजपा में शामिल होना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: NDA की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस क्यों टली? JDU ने तो सिंबल बांटने भी किए शुरू
दिल्ली में राहुल गांधी से मिले तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के सीट-बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की. सीटों पर सहमति बनने के कारण RJD और कांग्रेस के बीच चुनाव से पहले जारी अनिश्चितता समाप्त हो गई. वहीं, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को कथित तौर पर 18 सीटों की पेशकश की गई है, जिनमें से 10 पर RJD के उम्मीदवार VIP के चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: NDA Seat Sharing 2020 vs 2025: बिहार एनडीए में किसकी सीटें बढ़ीं, घटीं? कौन बाहर और किसकी नई एंट्री