---विज्ञापन---

बिहार के इस जिले को मिलेगा पहला स्मार्ट विलेज, सीएम नीतीश करेंगे शुभारंभ

CM Nitish Kumar Will Inaugurate First Smart Village In Banka: सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत 2 फरवरी को बांका जा रहे हैं, जहां बिहार के पहले स्मार्ट विलेज का शुभारंभ करेंगे।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jan 25, 2025 18:47
Share :
CM Nitish Kumar Will Inaugurate First Smart Village In Banka
CM Nitish Kumar Will Inaugurate First Smart Village In Banka

CM Nitish Kumar Will Inaugurate First Smart Village In Banka: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के चौथे चरण का शेड्यूल तैयार हो गया है। 1 फरवरी को सीएम नीतीश भागलपुर का दौरा करेंगे और अगले दिन 2 फरवरी को बांका जिले में रहेंगे।

जिले को मिलेंगी कई सौगात

प्रगति यात्रा के चौथे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2 फरवरी को बांका पहुंच रहे हैं। इसे लेकर मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग से जिला प्रशासन को लेटर मिला है। डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि सीएम के आने की तारीख फाइनल हो गई है। बताया जा रहा है कि सीएम अपनी यात्रा के दौरान कई बड़ी योजनाओं की सौगात जिले के लोगों को मिलेंगी।

---विज्ञापन---

स्मार्ट विलेज का शुभारंभ

सीएम हेलीकॉप्टर से सबसे पहले रजौन के बाबरचक स्थित स्मार्ट विलेज जाएंगे। राज्य का यह पहला स्मार्ट विलेज है, जिसका शुभारंभ सीएम नीतीश कुमार करेंगे। इसके बाद ओढ़नी डैम जाएंगे और वहां बने नए रिसॉर्ट का उद्घाटन करेंगे।

ये रहेगा आगे का कार्यक्रम

एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया है कि सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मौजूद रहेगी। सीएम कार्यक्रम स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल के रूट की लाइजनिंग कर ट्रैफिक को सुचारु बनाया जाएगा। सीएम के आगमन को लेकर सभी कार्यक्रम स्थलों को आधुनिक रूप दिया जा रहा है। आपको बता दें, बांका के बाद अलग-अलग तिथियों पर मुख्यमंत्री मुंगेर, लखीसराय-शेखपुरा, जमुई और नवादा भी जाएंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  बिहार में तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर को झटका, कई नेताओं ने बदला पाला

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jan 25, 2025 06:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें