---विज्ञापन---

बिहार

बिहार सरकार ने स्कूल से जुड़े कर्मियों की कर दी बल्ले-बल्ले, सैलरी सीधे हुई डबल

बिहार विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा ऐलान करते हुए शिक्षा से जुड़े कर्मचारियों की सैलरी दोगुनी कर दी है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में कार्यरत रसोइयों का मानदेय 1650 रुपए से बढ़ाकर 3300 रुपए, रात्रि प्रहरियों का मानदेय 5000 से बढ़ाकर 10000 रुपए और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय 8000 से बढ़ाकर 16000 रुपए कर दिया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 1, 2025 08:32
Bihar CM Nitish Kumar
बिहार सीएम नीतीश कुम़ार (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में रोज़ाना नए-नए वादे और दावे किए जा रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोजाना बिहारवासियों के लिए नए-नए ऐलान कर रहे हैं। एक अगस्त की सुबह-सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सोशल मीडिया हैंडल से यह जानकारी दी गई है कि शिक्षा से जुड़े कुछ कर्मियों की सैलरी दोगुनी कर दी गई है।

किन कर्मियों की सैलरी हुई डबल?

नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि स्कूल के रसोइयों, रात्रि प्रहरियों तथा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की मानदेय राशि को दोगुना करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के दोपहर भोजन में कार्यरत रसोइयों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि करते हुए 1650 रुपए से 3300 रुपए करने का निर्णय लिया गया है। वहीं, माध्यमिक/उच्च शिक्षा विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरियों का मानदेय 5000 रुपए से दोगुना करते हुए अब 10000 रुपए किया जाएगा।

---विज्ञापन---

इसके साथ ही शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय 8000 रुपए से दोगुना करते हुए अब 16000 रुपए किया जाएगा। साथ ही, इनकी वार्षिक वेतन वृद्धि 200 रुपए के स्थान पर अब 400 रुपए करने का निर्णय लिया गया है।

 

---विज्ञापन---

सीएम नीतीश कुमार का पोस्ट

सीएम ने लिखा कि नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। 2005 में शिक्षा का कुल बजट 4366 करोड़ रूपए था जो अब बढ़कर 77690 करोड़ रूपए हो गया है। बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति, नए विद्यालय भवनों के निर्माण एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास से शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में रसोइयों, रात्रि प्रहरियों तथा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें : बिहार की 7000 हजार से अधिक महिलाएं बनीं लघु उद्यमी, सरकार ने खर्च किए 100 करोड़ से ज्यादा

उन्होंने आगे लिखा कि इसे ध्यान में रखते हुए हमलोगों ने इन कर्मियों की मानदेय राशि में सम्मानजनक वृद्धि करते हुए इसे दोगुना करने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग के अंतर्गत मध्याह्न भोजन में कार्यरत रसोइयों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि करते हुए 1650 रूपए से 3300 रूपए करने का निर्णय लिया गया है। वहीं माध्यमिक/उच्च शिक्षा विद्यालय में कार्यरत रात्रि प्रहरी का मानदेय 5000 रूपए से दोगुना करते हुए इसे अब 10000 रूपए करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय 8 हजार रूपए से दोगुना करते हुए अब 16 हजार रूपए करने का निर्णय लिया गया है।

First published on: Aug 01, 2025 08:17 AM

संबंधित खबरें