---विज्ञापन---

बिहार
live

Bihar Chunav 2025 LIVE: ’15 साल में तेजस्वी यादव ने बिहार को बर्बाद कर दिया’, संजय झा ने लगाए RJD पर आरोप

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कल से छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. शनिवार को नहाय खाए से छठ की शुरू होगा. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में कल तीन रैलियां की और लालू प्रसाद यादव, ममता बनर्जी और मायावती को आड़े हाथ लिया. इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चुनावी अभियान की शुरुआत की और समस्‍तीपुर और बेगूसराय में रैलियों को संबोधित किया था. बिहार में इस बार दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान हैं. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 26, 2025 10:17

Bihar Chunav 2025 Latest News LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कल से छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. शनिवार को नहाय खाए से छठ की शुरूआत हुई. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में कल तीन रैलियां की और लालू प्रसाद यादव, ममता बनर्जी और मायावती को आड़े हाथ लिया. वहीं, अमित शाह ने कहा कि वे जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के फैसले के खिलाफ थे. उन्होंने कहा कि मोदी-सरकार ने बिहार को नक्सलवाद से मुक्त कराया है. उन्होंने कहा कि अब जंगल राज की वापसी नहीं होने देंगे और विकास-प्रदर्शन के आधार पर सरकार का चुनाव किया जाना चाहिए. इससे पहले खगड़िया जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव यह तय करेगा कि राज्य में ‘जंगलराज’ वापस आएगा या यह विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता रहेगा.

इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चुनावी अभियान की शुरुआत की और समस्‍तीपुर और बेगूसराय में रैलियों को संबोधित किया था. बिहार में इस बार दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान हैं. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---
12:24 (IST) 26 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: ये हमेशा से लोगो को गुमराह करते आए है- RJD पर बोले जीतन राम मांझी

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, 'यह आदमी कुछ नहीं कर सकता और हमेशा से लोगों को गुमराह ही करता आया है. लोकसभा चुनावों के दौरान, वे यह कहानी सुनाते रहे कि संविधान खतरे में है, और यह चाल काम कर गई, इसीलिए NDA को कम सीटें मिलीं. वे फिर से ऐसी ही कहानी बना रहे हैं. ये लोग जीतने वाले नहीं हैं और बस ऐसे ही बातें कर रहे हैं. NDA सरकार बनाएगी, लेकिन अगर किसी अनहोनी वजह से वे सरकार बना भी लेते हैं, तो वे अपने वादे पूरे नहीं करेंगे और कहेंगे कि केंद्र सरकार ने सारा पैसा खर्च कर दिया और उन्हें कुछ नहीं दिया... बिहार के लोग राजनीतिक रूप से जागरूक हैं और इस बार उनके जाल में नहीं फंसेंगे.'

11:31 (IST) 26 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: NDA में लोग सिर्फ लालू यादव और मुझे गालियां दे रहे हैं, हम काम करेंगे- तेजस्वी यादव

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: महागठबंधन के CM उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'हमने जो कुछ भी कहा है, हम उसे पूरा करेंगे... 2 करोड़ नौकरियों, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया का क्या हुआ...? हम काम करने में विश्वास रखते हैं. हम लोगों को सब कुछ बता रहे हैं कि हम अगले 5 सालों में क्या करेंगे. NDA में कोई भी लालू यादव और तेजस्वी यादव को गाली देने के अलावा कुछ नहीं कह रहा है... इस बार बिहार के लोग बदलाव के लिए बेताब हैं...'

11:15 (IST) 26 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: हम सिर्फ 20 महीने मांग रहे हैं- तेजस्वी यादव

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: महागठबंधन के CM उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, '...बिहार के लोगों ने उन्हें (BJP) 20 साल दिए; हम सिर्फ 20 महीने मांग रहे हैं और मुझे लोगों पर पूरा भरोसा है कि इस बार बदलाव होगा और सरकार भी बदलेगी. महागठबंधन मिलकर एक नया बिहार बनाने के लिए काम करेगा... पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य गांव के प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना किया जाएगा... पूर्व पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी...'

10:02 (IST) 26 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: 15 साल में तेजस्वी यादव ने बिहार को बर्बाद कर दिया- संजय झा

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: तेजस्वी यादव के बयान पर JDU के नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट संजय कुमार झा ने कहा, "कुछ भी कहने में क्या जाता है?... उसने (तेजस्वी यादव) 15 साल में बिहार को बर्बाद कर दिया; नीतीश कुमार को इसे ठीक करने में कई साल लग गए... 20 महीनों में, वह बिहार को फिर से उसी हालत में पहुंचा देगा जो उसके राज में थी."

08:56 (IST) 26 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर में मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि तेजस्वी यादव राघोपुर से चुनाव नहीं जीतेंगे और ना ही मुख्यमंत्री बनेंगे. तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान की उम्र कम है और जुबान के पक्के हैं जिस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि जुबान के पक्के कहां से होंगे उन्होंने आज तक बिहार के लिए एक भी वादा पूरा नहीं किया है.

07:32 (IST) 26 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलना झूठ है- लालू प्रसाद यादव

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: लालू यादव ने शनिवार को X पर लिखा कि देश की कुल 13198 ट्रेनों में से 12000 रेलगाड़ियां छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जाएंगी। यह सफेद झूठ निकला है.

07:26 (IST) 26 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार में NDA सरकार के दौरान घटी अपराधों की संख्या: अमित शाह

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खगड़िया रैली में कहा कि यह चुनाव तय करेगा कि बिहार में जंगल राज आएगा या फिर राज्य विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा. साथ ही उन्‍होंने कहा कि एनडीए सरकार के दौरान बिहार में जघन्‍य अपराधों की संख्‍या में कमी आई है.  

07:25 (IST) 26 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: पहले की सरकारों में मुस्लिम समुदाय के लिए नहीं हुआ कोई काम- नीतीश कुमार

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा कि वर्ष 2005 से पहले राज्य में मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए कोई काम नहीं होता था. उससे पहले बिहार में जिन लोगों की सरकार थी उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आए दिन साम्प्रदायिक झगड़े होते रहते थे. 24 नवंबर 2005 को जब हम लोगों की सरकार बनी तब से मुस्लिम समुदाय के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं.

07:22 (IST) 26 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 Live Updates: किसका खेल खत्म होगा, यह जनता तय करेगी: राजेश राम

Bihar Chunav 2025 Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, 'जनता ने पहले ही तय कर लिया है कि किसका खेल खत्म होगा. यह किसी एक खास व्यक्ति का मामला नहीं है. मुद्दा यह है कि आपने पूरे देश में वोट चुराकर सरकार कैसे बनाई और महाराष्ट्र में जीतने वाली जनता की सरकार कैसे गिराई और अब, बिहार अलर्ट पर है. ये जो पहले से सपने बुने जा रहे हैं कि महागठबंधन का खेल खत्म हो जाएगा किसका खेल खत्म होगा, यह जनता तय करेगी.'

07:21 (IST) 26 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 Live Updates: चुनाव तय करेगा बिहार में जंगलराज वापस आएगा या नहीं- अमित शाह

Bihar Chunav 2025 Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खगड़िया कि चुनावी रैली में कहा कि हमने बिहार को नक्सलवाद से मुक्त करने का काम किया है. यह चुनाव तय करेगा कि बिहार में जंगलराज वापस लाना है या विकास का राज.

First published on: Oct 26, 2025 07:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.