बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ. पहले चरण के वोटिंग का लेटेस्ट आंकड़ा जारी किए गए हैं. इसमें 65.8 फीसदी मतदाताओं ने डाला वोट डाला है.
Bihar Vidhan Sabha Chunav LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दो चरणों में चुनाव होना है. बिहार की राजनीति के लिए इलेक्शन कमीशन ने तीन तारीखें दीं। इसमें पहली तारीख 6 नवंबर की थी, जिसमें पहले चरण का मतदान किया जा चुका है. इसके बाद अब दूसरी तारीख 11 नवंबर की है, जिसमें अगले और आखिरी चरण का मतदान किया जाएगा. वहीं, बिहार में किसकी सरकार आएगी, इसका ऐलान 14 नवंबर को किया जाएगा. इससे पहले अभी दूसरे चरण के मतदान के लिए बिहार में सभी पार्टियां जमकर रैलियां कर रही हैं. आज भी महागठबंधन की तरफ से प्रियंका गांधी कदवा में जनसभा के लिए पहुंचने वाली हैं. इसके अलावास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार में जनता को संबोधित करने वाले हैं. बिहार चुनाव से जुड़े पल-पल के अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहें न्यूज24 के साथ…
औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस को भी उनके (आरजेडी) वादों पर भरोसा नहीं है. कांग्रेस आरजेडी के घोषणापत्र के बारे में भी बात नहीं करती. बिहार ने आरजेडी के झूठ के पुलिंदे को भी नकार दिया है.'
बिहार के लोगों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने एक पत्र लिखा. इसमें नीतीश ने दो दशकों के सुधारों के बारे में बात की. उन्होंने 2005 से पहले के राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकाल पर भी निशाना साधा. नीतीश ने पार्टी पर 'सरकारी खजाना लूटने' का आरोप भी लगाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा आज प्रियंका गांधी भी जनता को संबोधित करने वाली हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रियंका कदवा में जनसभा के लिए पहुंचने वाली हैं.
बिहार में दूसरे चरण के मतदान से पहले नेताओं का बिहार पहुंचने का सिलसिला जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 8 नवंबर को डुमरा हवाई अड्डा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।









