बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है. राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी ने इसे रिलीज किया. गाने को भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार, गायक और बीजेपी के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने आवाज दी है और इसमें अभिनय भी किया है. करीब 3 मिनट के इस गाने में एनडीए सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों को दिखाया गया है.
देखो, बिहार का रफ्तार...महिला का सम्मान, झूमे सभी किसान,बुजुर्ग और जवान, बच्चों की मुस्कान,सेहत, शिक्षा और सुरक्षा, पेंशन का उपहार,हर घर खुशियां बांट रहे हैं हर दिन मोदी-नीतीश कुमार।रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार, नई पीढ़ी का नया है बिहार।्तार_पकड़_चुका_बिहार pic.twitter.com/gbemXvRB3K
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) September 26, 2025