---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Chunav 2025: पहले चरण में इतनी सीटों पर होगी वोटिंग, देखें विधानसभा क्षेत्रों की सूची

Bihar Chunav First Phase Voting Seats: बिहार में पहले चरण के विधानसभा चुनाव 121 सीटों पर होंगे और सभी 121 विधानसभा क्षेत्रों की सूची भी सामने आ गई है. पहले चरण की मुख्य सीटें मधेपुरा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, गोपालगंज, भोरे, सीवान, महाराजगंज, आरा, बक्सर हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 6, 2025 17:36
Election Commission | Press Conference | Bihar Elections 2025
बिहार की वर्तमान सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर तक है.

Bihar First Phase Voting Assembly Constituencies: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो गया है और चुनाव 2 चरणों में होंगे. वहीं पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग 6 नवंबर को वोटिंग होगी. भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्ली विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बिहार चुनाव का शेड्यूल जारी किया. जिसके तहत बताया गया कि चुनाव का गजट नोटिफिकेशन कब जारी होगा और नामांकन की प्रक्रिया कब तक पूरी होगी? आइए अब जानते हैं कि पहले चरण में 6 नवंबर को किन-किन सीटों पर मतदान होगा?

पहले चरण में इन 121 सीटों पर होगी वोटिंग

आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर (अनुसूचित जाति), मधेपुरा, सोनबरसा (अनुसूचित जाति), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, कुशेश्वर स्थान (अनुसूचित जाति), गौरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गैघाट, औराई, मिनापुर, बोचहा (अनुसूचित जाति), सकरा (अनुसूचित जाति), कुरहानी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे (अनुसूचित जाति), हथुआ, सीवान, जीरादेई,

दरौली (अनुसूचित जाति), रघुनाथपुर, दरौंडा, बरहरिया, गोरीकोठी, महाराजगंज, एकमा, मंझी, बनियापुर, तरैया, मरहौरा, छपरा, गड़खा (अनुसूचित जाति), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकर (अनुसूचित जाति), राघोपुर, महनार, पातेपुर (अनुसूचित जाति), कल्याणपुर (अनुसूचित जाति), वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहीउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसेरा (अनुसूचित जाति), हसनपुर, चेड़िया-बरियारपुर, बछवारा, तेघड़ा, मटिहानी,

---विज्ञापन---

साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी (अनुसूचित जाति), अलौली (अनुसूचित जाति), खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, अस्थावन, बिहार शरीफ, राजगीर (अनुसूचित जाति), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी (अनुसूचित जाति), मसौढ़ी (अनुसूचित जाति), पालीगंज, बिक्रम, सन्देश, बरहरा, आरा, अगिआंव (अनुसूचित जाति), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (अनुसूचित जाति)

Bihar Chunav 2025: कब होगी पहले चरण की वोटिंग? जानें नामांकन और मतदान की तारीख

243 सीटों पर होने हैं बिहार चुनाव

बता दें कि बिहार की वर्तमान सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को खत्म हो रहा है और इससे पहले 15 दिन के अंदर 2 चरणों मे मतदान कराकर चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. पहले चरण के मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण के मतदान 11 नवंबर होंगे, वहीं 14 नवंबर को चुनाव परिणाम आ जाएंगे. NDA गठबंधन और INDIA ब्लॉक में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. NDA गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार और INDIA ब्लॉक की ओर से मुख्यमंत्री पद के तेजस्वी यादव चेहरा हो सकते हैं.

First published on: Oct 06, 2025 05:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.