Bihar Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाजपा अंतिम तैयारियों में जुटी हुई है. आज उन्होंने बिहार में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में चार मुख्यमंत्री, पीएम, केंद्रीय मंत्री समेत सांसद भी शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असेंबली इलेक्शन के लिए बिहार में सबसे बड़े स्टार प्रचारक होंगे. पीएम यहां कई सभाएं और रैलियां करेंगे.
BJP का कार्पेट बॉम्बिंग अभियान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर, भारतीय जनता पार्टी ने एक विशाल चुनावी प्रचार की रणनीति तैयार की है. पार्टी ने आगामी चुनावों के लिए 15, 16 और 17 अक्टूबर को बिहार में एक ताकतवर टीम उतारने का फैसला किया है, जिनमें कई स्टार प्रचारक है. बीजेपी के इस प्रचार अभियान को ‘कार्पेट बॉम्बिंग’ नाम दिया गया है, जिसका उद्देश्य राज्य के हर कोने तक पार्टी के संदेश को पहुंचाना है.
PM मोदी स्टार प्रचारक
कार्पेट बॉम्बिंग अभियान के तहत पीएम नरेंद्र मोदी सबसे बड़े स्टार प्रचारक है, जो बिहार में एक दर्जन से ज्यादा सभाएं और पटना में कई रोड शो करेंगे.
CM योगी की डिमांड ज्यादा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 अक्टूबर से बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले हैं. उनकी बिहार में सबसे ज्यादा मांग है. हालांकि, जब से योगी ने यूपी की कमान संभाली है तब से वह बीजेपी के प्रमुख स्टार कैंपेनर की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने दिल्ली चुनाव में भी कैंपेनिंग की थी. सीएम योगी की सभाएं सीमावर्ती मुस्लिम बहुल इलाकों में होंगी.
सीएम योगी के साथ जाएंगे 100 विधायक
भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति को और सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के 100 से अधिक विधायकों और विधान पार्षदों को विशिष्ट विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार और प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी है.
पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह को लगभग 40 विधानसभा क्षेत्रों का प्रभार दिया गया है, जहां वे चुनावी रणनीति और प्रबंधन का समुचित संचालन करेंगे. वहीं, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को आरा जिले का प्रभारी बनाया गया है, जो वहां पार्टी के प्रचार और संगठन को मजबूत करेंगे.
अमित शाह-JD नड्डा भी संभालेंगे मोर्चा
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और अमित शाह बिहार में 15 अक्टूबर से प्रचार की शुरुआत करेंगे. दोनों मंत्री बीजेपी के विकास मॉडयूल को लेकर कैंपेनिंग करते दिखाई देंगे. दोनों नेता चुनावी माहौल को गरमाने के लिए जोर-शोर से प्रचार कर सकते हैं. वहीं, बीजेपी के अन्य प्रमुख नेता जैसे कि शिवराज सिंह चौहान 17 अक्टूबर को, गजेन्द्र सिंह शेखावत और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 18 अक्टूबर को बिहार में रैलियां करेंगे.
भोजपुरी सितारों का भी बोल बाला
नेताओं-मंत्रियों के अलावा, भोजपुरी सितारे भी चुनाव प्रचार में योगदान देंगे. सासंद और भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी, सांसद एवं अभिनेता रवि किशन और बॉलीवुड स्टार हेमा मालिनी भी बिहार में 17-18 अक्टूबर को रोड शो और जनसभाएं करेंगे.
बीजेपी CM का बिहार में दिखेगा बोलबाला
इस बार बिहार में चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने सीएम योगी के अलावा और भी कई मुख्यमंत्रियों को मैदान में उतारा है. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान के डिप्टी सीएम दिया कुमारी, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भी कैंपेनिंग करेंगे.
ये भी पढ़ें-RJD को चुनाव से पहले मिला एक और झटका, अब इस विधायक ने थमाया इस्तीफा