Bihar Bettiah Vigilance Team Raid : बिहार के बेतिया जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारी के घर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की है। इस छापेमारी में अधिकारी के घर से बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। अधिकारी बेतिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) के पद पर तैनात है। अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के आवास से इतना कैश बरामद हुआ है कि छापेमारी वाली तीन कैश गिनने वाली मशीन लेकर पहुंची है।
पटना से बेतिया पहुंची टीम सुबह से ही रजनीकांत प्रवीण से पूछताछ कर रहीं है। भारी संख्या में घर के अंदर पुलिस बल तैनात है। हालांकि अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों की मानें तो उनके और भी कई ठिकानों पर पुलिस और विजिलेंस की टीम रेड कर रही है।
विजिलेंस की यह कार्रवाई बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंत बिहार कॉलोनी अधिकारी के आवास पर चल रही है। डीईओ रजनीकांत प्रवीण पिछले तीन वर्षों से बेतिया में तैनात है। मौके पर भारी पुलिस बल को भी तैनात है और किसी को भी घर के अंदर या अंदर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है।
शिक्षा विभाग के DEO बेतिया के घर कैश गिनने की मशीन लेकर पुलिस को पहुंचना पड़ा ।
---विज्ञापन---— बिहार शिक्षक मंच (@btetctet) January 23, 2025
रिपोर्ट्स की मानें तो अधिकारी के दरभंगा, मधुबनी, बेतिया, और समस्तीपुर समेत अन्य ठिकानों पर विजिलेंस की चार टीमें छापेमारी कर रही है। समस्तीपुर में भी छापेमारी चल रही है। समस्तीपुर में डीईओ का ससुराल है। रजनीकांत प्रवीण पर आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर ये कार्रवाई चल रही है। शिक्षक संगठनों की तरफ से भी इस अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। बताया जा रहा है कि प्रवीण के ठिकानों से अब तक 1.87 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का पता लगा है और करीब 3 करोड़ की संपत्ति होने का आरोप है।