---विज्ञापन---

ब‍िहार में पुल‍िस ने ‘कैद’ कर ल‍िया पूरा स्‍कूल, 250 बच्‍चों के भव‍िष्‍य पर लगा ग्रहण

Bihar News: बिहार के बगहा शहर में पुलिस लाइन का निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के चलते 250 बच्चों के भविष्य पर ग्रहण लग चुका है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 4, 2024 20:59
Share :
Bagaha news
Bagaha news

Bihar News(दिलीप दुबे): अगर कहीं निर्माण का काम चल रहा होता है तो वो हमेशा बेहतरी के लिए होता है, लेकिन बगहा में बन रहे पुलिस लाइन के निर्माण से लगभग 250 बच्चों के भविष्य पर ग्रहण लग गया है। आपको बता दें, जब पुलिस लाइन की चारदीवारी का काम पूरा होगा तो बच्चों के आने-जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाएगा।

क्या है मामला

दरअसल, मामला नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर गंडक का है। यह विद्यालय गंडक कॉलोनी के अंदर पिछले दो दशकों से संचालित हो रहा था। गंडक कॉलोनी पुलिस लाइन के लिए एक्वायर हो गया है, इसके बाद इसकी चारदीवारी का काम कराया जा रहा है। सबसे बड़ी बात है कि प्राथमिक विद्यालय भी इस कॉलोनी के अंदर आता है।

---विज्ञापन---

ऐसे में चारदीवारी के निर्माण के चलते विद्यालय का रास्ता बंद हो रहा है, जिसको लेकर शिक्षक, बच्चे और अभिभावक परेशान हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने एसडीएम सह कार्यपालक डंडा पदाधिकारी को पत्र भेज कर जानकारी दी और दिशा निर्देश मांगा है।

आपको बता दें, News24 के संवाददाता ने जब अनुमंडल पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की, तो पदाधिकारी ने इस बात को टाल दिया और उन्होंने कहा कि वह इस पर किसी भी बयान के लिए अधिकृत नहीं हैं। ऐसे में देखा जाए तो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ही हो रहा है।

---विज्ञापन---

निर्माण कार्य से अभिभावक परेशान

बच्चों की मानें तो पहले काफी संख्या में बच्चे स्कूल आते थे, लेकिन जब से पुलिस लाइन का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, इससे अभिभावक और बच्चे डरे हुए हैं। क्योंकि इस निर्माण कार्य के चलते चारों तरफ मिट्टी का ढेर लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें-  बिहार में सिपाही पद के अभ्यर्थियों को सरकार ने दी बड़ी राहत, NCL और EWS के कैंडिडेट्स की मांगें मानी

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Dec 04, 2024 07:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें