Former IPS Anand Mishra: कभी प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी निभाने वाले पूर्व IPS आनंद मिश्रा अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BJP उन्हें बक्सर से विधानसभा चुनाव में उतार सकती है। हालांकि, इसके पहले 2024 में आनंद मिश्रा ने BJP से टिकट मांगा था, लेकिन उन्हें पार्टी की तरफ से टिकट नहीं दिया गया था। आनंद मिश्रा ने IPS छोड़कर राजनीति में कदम रखा था। उन्हें लोग ‘असम का सिंघम’ के नाम से भी जानते हैं। उनको टिकट देना BJP के बड़े दांव के तौर पर देखा जा रहा है।
कौन हैं पूर्व IPS आनंद मिश्रा?
आनंद मिश्रा उस वक्त सुर्खियों में आए, जब उन्होंने IPS छोड़कर राजनीति में शामिल होने का ऐलान किया। आनंद मिश्रा ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ज्वाइन की। इसमें उन्होंने यूथ विंग अध्यक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाई। 2024 के लोकसभा चुनाव में आनंद मिश्रा निर्दलीय चुनाव में उतरे थे, जहां उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। उस वक्त रिपोर्ट्स सामने आईं कि भले ही वह जन सुराज के साथ जुड़े थे, लेकिन उनका मन हमेशा BJP में जाने का था। इसके बाद ही उनके प्रशांत किशोर के बीच दूरियों की खबरें आने लगी थीं।
ये भी पढ़ें: वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब, पढ़ें ECI की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें
अब BJP में होंगे शामिल
BJP से पिछली बार आनंद मिश्रा को टिकट नहीं मिला, लेकिन इस बार वह पार्टी की तरफ से मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। कहा जा रहा है कि असम के सिंघम नाम से मशहूर आनंद मिश्रा अब बक्सर से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। उनके आने से बक्सर सीट पर समीकरण पूरी तरह से बदलने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, आनंद मिश्रा 19 अगस्त को सुबह 11:00 बजे बीजेपी दफ्तर में सदस्यता लेने वाले हैं।
आनंद मिश्रा ने जब IPS छोड़ राजनीति में आने का फैसला लिया था, तब उन्होंने कहा था कि ये फैसला लेने में उनको 7 साल का समय लग गया। उन्होंने कहा कि एक दिन ऐसा आया जब मुझे लगा कि मैं कुछ बड़ा करने के लिए बना हूं। इसके बाद ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा था।
ये भी पढ़ें: ‘बिहार है यहां खैनी के साथ चूना रगड़ दिया जाता है’, तेजस्वी यादव ने ऐसा क्यों कहा