Bihar Assembly Elections: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। पटना में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि अब हमें निकम्मी सरकार नहीं चाहिए। रिटायरमेंट की उम्र 60 साल है। क्या आपको 75 साल का मुख्यमंत्री चाहिए? अब समय आ गया है कि हमें बिहार को नई गाड़ी से आगे ले जाना है, ‘खटारा गाड़ी’ से नहीं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से फिर सवाल दोहराया कि 25 साल वालो, क्या आपको 75 साल का सीएम चाहिए? बिहार में 25 साल की आबादी के लोगों की संख्या 58 फीसदी है।
यह भी पढ़ें:Himani Murder: ‘सिर्फ दोस्त थे, सचिन से कोई अफेयर नहीं…’; हिमानी नरवाल हत्या मामले में नया ट्विस्ट
उनका नेतृत्व 20 साल से नीतीश कर रहे हैं। अगर कोई गाड़ी भी होती है तो 15 साल में पुरानी होकर खटारा हो जाती है। सरकार भी इतनी पुरानी गाड़ी को चलाने की परमिशन नहीं देती। तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि सरकार अनुमति क्यों नहीं देती है? इसके बाद कहा कि इतनी पुरानी गाड़ी प्रदूषण फैलाती है। अगर एक ही ब्रांड का बीज एक ही खेत में 20 साल तक बोएंगे तो फसल भी बर्बाद होगी और जमीन भी।
#WATCH | Patna, Bihar | RJD leader Tejashwi Yadav says, “Now we don’t want an inefficient government. The retirement age is 60 years. Do you want a 75-year-old chief minister?… Now the time has come, we have to take Bihar forward with a new vehicle, not with ‘khatara gaadi’…” pic.twitter.com/m8WDNBv7cB
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 5, 2025
इसी साल होंगे विधानसभा चुनाव
बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में विपक्ष सीएम नीतीश कुमार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। इससे एक दिन पहले भी बिहार में आरजेडी ने नीतीश कुमार पर पोस्टर वार किया था। इसमें सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लिखा गया था। पोस्ट पर लिखा था कि बुड्ढे सीएम नीतीश नहीं चाहिए, युवाओं का दौर है… युवा नेता चाहिए। इन पोस्टरों में नीतीश कुमार की तस्वीरें लगाई गई थीं। तेजस्वी यादव को युवा नेता के तौर पर दिखाया गया था।
मोदी और शाह पर भी निशाना
बिहार विधानसभा का फिलहाल बजट सत्र चल रहा है। दूसरी तरफ आरजेडी ने युवा चौपाल का आयोजन बुधवार को किया था। चौपाल के दौरान भी पोस्टरों के जरिए नीतीश पर निशाना साधा गया। राजद की ओर से आयोजित युवा चौपाल में सीएम नीतीश के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला बोला गया। कई जगह जो पोस्टर लगाए गए, उनमें लिखा था कि देश और राज्य को अब बूढ़े नेताओं की जरूरत नहीं है। यह युवाओं का जमाना है और बिहार व देश को युवा नेताओं की जरूरत है। आरजेडी कार्यकर्ताओं का इशारा तेजस्वी यादव की ओर था।
यह भी पढ़ें:Himani Murder: हत्या के बाद आरोपी ने हिमानी के गहने उतारे, फाइनेंस कंपनी के पास रखे गिरवी; खुद खोले ये राज