Former Minister Shahnawaz Hussain In Kishanganj (अब्दुल करीम): बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन किशनगंज पहुंचे। जहां भाजपा नेता हरिराम अग्रवाल के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने राज्य में फिर से एक बार NDA सरकार बनाने का दावा किया। वहीं, उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा कि डॉ. जायसवाल ने मंत्री होने के नाते बहुत अच्छा काम किया है। हुसैन ने कहा कि पूरी ताकत से नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और फिर से उनके नेतृत्व में सरकार बनाएंगे।
तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अनुभवी व्यक्ति हैं। बिहार का सौभाग्य है कि उनके पास सबसे अनुभवी सीएम है। इस दौरान उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधा और कहा कि बिहार में हर साल नई पार्टी बनती है। प्रशांत किशोर का कोई असर नहीं पड़ेगा।
शाहनवाज हुसैन ने मजलिस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान पर भी निशाना साधा और कहा कि एआईएमआईएम पार्टी के नेताओं के दिमाग की जांच करने की जरूरत है। हर सभा में कहते हैं पंद्रह मिनट बाकी है। पंद्रह मिनट के लिए आए थे अब कोई उनके जाल में नहीं फसेगा। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी का काम है दूध में नींबू निचोड़ना। उन्होंने कहा कि मजलिस पार्टी गुजरा हुआ कल है।
किशनगंज में भी खिलेगा कमल
इस बार किशनगंज में भी कमल खिलेगा। वहीं उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उर्दू विरोधी करार दिए जाने पर कहा कि असदुद्दीन ओवैसी मुसलमानों को गुमराह करने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं और वो चाहते हैं कि मुस्लिम के बच्चे आगे नहीं बढ़ें। उन्होंने कहा कि सिर्फ आधी बात प्रचारित की जा रही है। इस मौके पर भाजपा नेता हरिराम अग्रवाल, गोपाल मोहन सिंह, लखन लाल पंडित, सुशांत गोप, ज्योति कुमार सोनू, पवन सिंह, मिथलेश मिश्रा, रंजीत यादव, संजय उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- Chhapra News: बिहार में डबल मर्डर; गोलियों से भूने दो युवक, पुलिस ने बताई आंखों देखी